IPL Mega Auction: IPL 2025 के लिए सभी टीमें इस माथापच्ची में फंसी हैं कि वे किन खिलाड़ियों को रिटेन करें और किसे रिलीज करें। सभी फ्रेंचाइजी को 31 अक्टूबर तक रिटेंशन की लिस्ट BCCI को देनी है। IPL 2025 से पहले सबसे बड़ा सवाल ये चल रहा है कि क्या मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा को रिटेन करेगी ? सूत्रों के मुताबिक मुंबई रोहित शर्मा को रिटेन करने पर विचार कर रही है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स केएल राहुल को रिलीज कर सकती है।
रोहित के साथ इन्हें भी रिटेन करेगी मुंबई
मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा के साथ जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या को रिटेन कर सकती है। इन चारों के नाम पर फ्रेंचाइजी विचार कर रही है।
क्या केएल राहुल को रिटेन नहीं करेगी LSG
लखनऊ सुपर जायंट्स ने अभी तक रिटेंशन लिस्ट तैयार नहीं की है। एक अधिकारी ने बताया कि अभी उनकी रिटेंशन लिस्ट तैयार नहीं हुई है। 29 अक्टूबर को लिस्ट जारी होगी। लखनऊ फ्रेंचाइजी केएल राहुल को रिलीज कर सकती है।
धीरे खेलते हैं केएल राहुल
LSG के सूत्रों के मुताबिक मेंटर जहीर खान और कोच जस्टिन लैंगर ने केएल राहुल के आंकड़े देखे। इसमें साफ हुआ कि केएल राहुल ने जिन मैच में लंबे वक्त तक बैटिंग की, उनकी टीम वो सभी मैच हार गई। केएल राहुल का स्ट्राइक रेट काफी स्लो रहा। हालांकि LSG ने राहुल पर बोली लगाने से इनकार नहीं किया है। IPL के पिछले 3 सीजन में केएल राहुल ने 1410 रन बनाए हैं। उन्होंने 130.65 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
किसको रिटेन करेगी LSG ?
लखनऊ सुपर जायंट्स फ्रेंचाइजी तेज गेंदबाज मयंक यादव, रवि बिश्नोई और निकोलस पूरन को रिटेन कर सकती है। चौथे नाम पर अभी फ्रेंचाइजी विचार कर रही है।
ये खबर भी पढ़ें: अनिल कपूर ने ठुकाराए 10 करोड़,रिजेक्ट किया पान मसाला का विज्ञापन
इनके लिए राइट टू मैच कार्ड इस्तेमाल करेगी मुंबई
मुंबई इंडियंस की टीम तिलक वर्मा और ईशान किशन को राइट टू मैच कार्ड से अपनी टीम में वापस लाएगी। वहीं कुछ दूसरे युवा खिलाड़ियों को भी खरीदने के लिए जोर लगाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: क्या आपका बच्चा भी बहुत फोन चलाता है ? इन तरीकों से छुड़ाएं लत