IPL 2025 Dates: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत 23 मार्च से होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने रविवार को इसकी जानकारी दी। मीडिया से चर्चा में शुक्ला ने बताया कि टूर्नामेंट के 18वें एडिशन का आगाज 23 मार्च से होगा, जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा। हालांकि, इस बारे में अब भी आधिकारिक घोषणा का ऐलान बाकी है।
सैकिया BCCI के नए सचिव बने
रविवार को बीसीसीआई SGM (स्पेशल जनरल मीटिंग) में नए कोषाध्यक्ष प्रभतेज भाटिया और सचिव सत्यजीत सैकिया को निर्विरोध चुना गया। जय शाह और आशीष शेलार के इस्तीफे के बाद यह दोनों पद रिक्त पड़े थे।
सैकिया और भाटिया इन रिक्त पदों के लिए नामांकन दाखिल करने वाले एकमात्र उम्मीदवार होने के कारण निर्विरोध चुने गए। मीटिंग में महिला प्रीमियर लीग (WPL) के वेन्यू पर सहमति तय हो गई है।
आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च को हुई थी। जब आरसीबी और सीएसके के बीच ओपनिंग मैच खेला गया था। फाइनल 26 मई को हुआ था, जिसमें केकेआर ने ट्रॉफी जीती थी।
चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड का ऐलान कब?
बीसीसीआई की 18-19 जनवरी को होने वाली अगली बैठक आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम को अंतिम रूप देने पर फोकस होगी। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टी-20 सीरीज के लिए सिलेक्टर्स ने शनिवार को भारतीय टीम की घोषणा की थी।
टी-20 सीरीज के बाद खेली जाने वाली तीन मैचों की तीन वनडे सीरीज और 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा अभी होना है। भारत चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से करेगी।
भारत हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा, जबकि अन्य टीमों के मुकाबले मेजबान देश पाकिस्तान में खेले जाएंगे।
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: भारत को लगा तगड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं बुमराह, बढ़ी टीम इंडिया की चिंता
IPL मेगा ऑक्शन में बरसे थे पैसे
पिछले साल के अंत में हुई मेगा नीलामी में दो खिलाड़ियों का दबदबा रहा था। भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत 27 करोड़ रुपए में बिकने के बाद आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए, उनके बाद श्रेयस अय्यर (26.75 करोड़ रुपए) और वेंकटेश अय्यर (23.75 करोड़ रुपए) का नंबर आता है। 574 खिलाड़ियों की फाइनल सूची सामने आने के बाद कई टीमों ने हाई-प्रोफाइल खिलाड़ियों के लिए बड़ी बोली लगाई थी। इस बीच, डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी अनसोल्ड ही रह गए।
ये भी पढ़ें: शमी की एक साल बाद टीम इंडिया में वापसी: बुमराह-सिराज को इंग्लैंड टी-20 सीरीज से रेस्ट, अक्षर पटेल उपकप्तान