Team India England T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का BCCI ने शनिवार को ऐलान कर दिया। इस टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हो गई है। वह वनडे वर्ल्डकप फाइनल के 14 महीने बाद इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को रेस्ट दिया गया है।
IND vs ENG T20 Series: पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान,Mohammed Shami की वापसी#INDvsENGT20I #TeamIndia #MohammedShami #SuryaKumarYadav @ICC pic.twitter.com/IRLYUAYZZU
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 11, 2025
बीसीसीआई ने ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम का उपकप्तान बनाया है। सूर्यकुमार यादव कप्तानी करेंगी।टीम में ऋषभ पंत को जगह नहीं मिली, उनकी जगह ध्रुव जुरेल बैकअप विकेटकीपर होंगे। वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी को भी टीम में जगह दी गई है। इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी को खेला जाएगा। उसके बाद 6 फरवरी से 3 वनडे की सीरीज शुरू होगी।
![](https://dk3y8l9cftpw0.cloudfront.net/PRD_BansalNews/BP-33.webp)
शमी ने डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया
मोहम्मद शमी ने चोट के बाद बंगाल की ओर से रणजी ट्रॉफी के राउंड-1 में मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच से वापसी की। इंदौर में शमी ने शानदार प्रदर्शन किया था। इसके बाद उन्होंने सैयद मुश्ताक अली (टी-20) और विजय हजारे ट्रॉफी (वनडे) भी खेला था, जिससे भारतीय टीम में उनकी वापसी की उम्मीद बढ़ गई थी।
भारत की टी-20 टीम:
- सूर्यकुमार यादव (कप्तान),
- अक्षर पटेल (उपकप्तान),
- संजू सैमसन,
- अभिषेक शर्मा,
- तिलक वर्मा,
- नितीश रेड्डी,
- मोहम्मद शमी,
- अर्शदीप सिंह,
- हर्षित राणा,
- ध्रुव जुरेल,
- रिंकू सिंह,
- हार्दिक पंड्या,
- रवि बिश्नोई,
- वरुण चक्रवर्ती और
- वॉशिंगटन सुंदर
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma Test Retirement: रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्पी, यह भी बताया- सिडनी में क्यों बैठे बाहर?
भारत vs इंग्लैंड शेड्यूल
- पहला टी20- 22 जनवरी- कोलकाता
- दूसरा टी20- 25 जनवरी- चेन्नई
- तीसरा टी20- 28 जनवरी- राजकोट
- चौथा टी20- 31 जनवरी- पुणे
- पांचवा टी20- 2 फरवरी- मुंबई
- पहला वनडे- 6 फरवरी- नागपुर
- दूसरा वनडे- 9 फरवरी- कटक
- तीसरा वनडे- 12 फरवरी- अहमदाबाद