Advertisment

इंदौर में नकली नोट का रैकेट पकड़ाया: 6 आरोपी गिरफ्तार, 2 लाख के 200-500 के नकली नोट और प्रिंटिंग मशीनें बरामद

Indore Fake Currency Racket: इंदौर पुलिस ने नकली नोट का रैकेट पकड़ा और 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 2 लाख के 200-500 के नकली नोट और प्रिंटिंग मशीनें बरामद कीं

author-image
BP Shrivastava
Indore Fake Currency Racket

Indore Fake Currency Racket: इंदौर में पुलिस ने मंगलवार को नकली नोट क बड़ा रैकेट पकड़ा है। इस मामले में पुलिस ने 15 दिन में सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके पास से 2 लाख रुपए के 200 और 500 के नकली नोट बरामद किए हैं। साथ ही आरोपियों के पास से नोट छापने के उपकरण जब्त किए गए।

Advertisment

इस तरह 15 दिन में रैकेट तक पहुंची पुलिस

publive-image

इंदौर की लसूडिया पुलिस ने सबसे पहले 20 जनवरी को नकली नोट के साथ आरोपी शुभम रजक को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान उसने मोहित उर्फ महिपाल का नाम बताया। इसके बाद पुलिस ने महिपाल को 23 जनवरी को दबोचा था। इन दोनों से मिले आउटपुट के आधार पर मंगलवार को पुलिस ने
मोहित समेत अन्य 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 200 और 500 के 2 लाख के नकली नोट बरामद हुए। साथ ही, नोट छापने के मशीन भी जब्त की गई है।

अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार

publive-image

डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा की टीम ने नकली नोट मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें...

  • 1. मलकीत सिंह (पुत्र गुरमेश सिंह विर्क) निवासी क्वार्टर नंबर 80, चोक्स कॉलोनी, कामटी रोड, नागपुर, महाराष्ट्र,
  • 2. मनप्रीत सिंह पुत्र कुलविंदर सिंह विर्क;
  • 3. महिपाल उर्फ मोहित बेड़ा पुत्र रामलाल बेड़ा, निवासी डांडिया वास, जोधपुर (वर्तमान पता: शास्त्री कॉलोनी, नसरुल्लागंज),
  • 4. अनुराग पुत्र धर्म सिंह चौहान, निवासी होली टेकरा, ग्राम रेटी, जिला सीहोर;
  • 5. मोहसिन पुत्र नासिर खान, निवासी दाऊदी नगर, खजराना, इंदौर
  • 6. शुभम उर्फ पुष्पांशु पुत्र मदन रजक, उम्र 26 वर्ष, निवासी 1009, पुरानी मछली मंडी, थाना लार्डगंज, जिला जबलपुर (वर्तमान निवासी स्कीम 136, इंदौर)।
Advertisment

आरोपियों से ये सामान बरामद

आरोपियों के पास से तीन लेजर प्रिंटर, A4 साइज के 85 GSM कागज (जिन पर 500 और 200 रुपए के नकली नोट छपे थे), दो लैमिनेशन मशीनें, RBI की सुरक्षा पट्टी चिपकाने वाली पन्नी और एक लैपटॉप बरामद किया गया है।

मलकीत छापता था नकली नोट

पुलिस ने जब महिपाल को गिरफ्तार किया, तो उसने खुलासा किया कि नागपुर के मनप्रीत और मलकीत से 20 लाख रुपए के नकली नोट खरीदे, जिन्हें आगे अनुराग और मोहसिन को दिया गया। जांच में पता चला कि मलकीत किराए के मकान में नकली नोट तैयार करता था।

ये भी पढ़ें:  कलेक्टर की जनचौपाल: सागर में नामांतरण न करने की शिकायत पर पटवारी सस्पेंड, नायब तहसीलदार की एक वेतन वृद्धि रोकी

Advertisment

अब तक 22 लाख रुपए के नकली नोट तैयार किए

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे अब तक 20 से 22 लाख रुपए के नकली नोट तैयार कर बेच चुके हैं। फिलहाल, पुलिस आरोपियों से और जानकारी जुटा रही है।

CM मोहन यादव का अलग अंदाज: मुख्यमंत्री नर्मदापुरम से इंटरसिटी एक्सप्रेस से भोपाल पहुंचे, यात्रियों से किया संवाद

CM Mohan Yadav train journey

CM Mohan Yadav Train Journey: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को नर्मदा जयंती पर नर्मदापुरम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। कार्यक्रम के बाद भोपाल लौटते समय मुख्यमंत्री का एक अलग अंदाज देखने को मिला। सीएम नर्मदापुरम से इंटरसिटी एक्सप्रेस में सवार होकर भोपाल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यात्रियों से खुलकर बातचीत की और बच्चों से भी मिले। इसके अलावा सीएम ने ट्रेन में सफर के साथ आमजन से सीधा संवाद किया। उन्होंने यात्रियों से सरकार के कामकाज को लेकर चर्चा की। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment

Indore News Indore Fake Currency Racket 6 Fake Currency accused arrested MP Fake Currency Racket
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें