Advertisment

CM मोहन यादव का अलग अंदाज: मुख्यमंत्री नर्मदापुरम से इंटरसिटी एक्सप्रेस से भोपाल पहुंचे, यात्रियों से किया संवाद

CM Mohan Yadav train journey: CM मोहन यादव का अलग अंदाज, मुख्यमंत्री नर्मदापुरम से इंटरसिटी एक्सप्रेस से भोपाल पहुंचे, यात्रियों से किया संवाद

author-image
BP Shrivastava
CM Mohan Yadav train journey

CM Mohan Yadav Train Journey: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को नर्मदा जयंती पर नर्मदापुरम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। कार्यक्रम के बाद भोपाल लौटते समय मुख्यमंत्री का एक अलग अंदाज देखने को मिला। सीएम नर्मदापुरम से इंटरसिटी एक्सप्रेस में सवार होकर भोपाल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यात्रियों से खुलकर बातचीत की और बच्चों से भी मिले। इसके अलावा सीएम ने ट्रेन में सफर के साथ आमजन से सीधा संवाद किया। उन्होंने यात्रियों से सरकार के कामकाज को लेकर चर्चा की।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1886838812879544687

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यात्रा के दौरान लोगों से की चर्चा, देखें तस्वीरें...

[caption id="attachment_752062" align="alignnone" width="911"]publive-image सीएम मोहन यादव ने नर्मदापुरम से इंटरसिटी एक्सप्रेस से भोपाल लौटते समय युवाओं से चर्चा की।[/caption]

[caption id="attachment_752067" align="alignnone" width="916"]publive-image ट्रेन से यात्रा के दौरान सीएम मोहन यादव एक छोटी बच्ची को टॉफी देते हुए। इस दौरान बच्ची से कुछ बातें भी कीं।[/caption]

Advertisment

[caption id="attachment_752068" align="alignnone" width="923"]publive-image सीएम मोहन यादव इस बिटिया से परिचय लेने के बाद बातचीत करते हुए।[/caption]

[caption id="attachment_752070" align="alignnone" width="937"]publive-image सीएम मोहन यादव के साथ रेल यात्रा करने पर एक युवा काफी खुश दिखाई दे रहा है। दूसरे के कंधे पर हाथ रखकर मुख्यमंत्री चर्चा करते हुए।[/caption]

[caption id="attachment_752074" align="alignnone" width="914"]publive-image यात्रा को यादगार बनाने सीएम मोहन यादव के साथ सेल्फी लेता युवा।[/caption]

Advertisment

publive-image

सीएम मोहन यादव सेल्फी लेते हुए।ये भी पढ़ें: कलेक्टर की जनचौपाल: सागर में नामांतरण न करने की शिकायत पर पटवारी सस्पेंड, नायब तहसीलदार की एक वेतन वृद्धि रोकी

भोपाल तक की यात्रा में सबसे मिले मुख्यमंत्री

इंटरसिटी एक्सप्रेस में मंलगवार को मुख्यमंत्री को अपने बीच देख यात्रियों में उत्साह दिखा। ट्रेन में सफर के दौरान मुख्यमंत्री सब से मिले, बातचीत की और सेल्फी ली। सीएम ने इस दौरान बुजुर्ग यात्रियों का भी हालचाल जाना। अब मुख्यमंत्री की आम लोगों के साथ यात्रा की सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हो रही है। लोग सीएम की सहजता और जनता से सीधे संवाद करने की पहल की सराहना कर रहे हैं।

MP गजब है सबसे अलग है: पानी से भरे कुएं में साथ गिरे शिकार और शिकारी, वीडियो देखें, फिर क्या हुआ…?

Advertisment

MP Tiger Boar Rescue Seoni Pench National Park Kua

MP Tiger Boar Rescue: मध्यप्रदेश में सिवनी के पेंच नेशनल पार्क में शिकारी और शिकार दोनों की जान के लाले पड़ गए। दरअसल हुआ यूं कि अपने एक वक्त के खाने का इंतजाम करने के लिए टाइगर जंगली सूअर के पीछे दौड़ता है। वहीं अपनी जान खतरे में देखकर सूअर सिर पर पैर रखकर भागता है। कशमकश जरा लंबी चलती है और सूअर के सामने आगे कुआं पीछे खाई वाली परिस्थिति आ जाती है। इसी आपाधापी में सूअर रास्ते के कुएं में गिर पड़ता है। पीछे-पीछे टाइगर भी कुएं में छपाक। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

CM Mohan Yadav train journey CM Mohan Yadav Intercity Express journey
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें