Advertisment

World Cup 2023: IND vs PAK मैच को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, इस वजह से हुआ रिशेड्यूल मैच

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में वनडे विश्व कप का मुकाबला के कारण एक दिन पहले 14 अक्टूबर को कराया जा सकता है

author-image
Bansal news
World Cup 2023: विश्वकप में राष्ट्रीय टीम की भागीदारी पर फैसला करने के लिए समिति गठित की, पढ़ें विस्तार से

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में वनडे विश्व कप का बहुप्रतीक्षित मुकाबला नवरात्रि का पहला दिन होने के कारण एक दिन पहले 14 अक्टूबर को कराया जा सकता है जिससे दर्शकों को इंतजामात की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

Advertisment

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और बीसीसीआई ने पिछले महीने विश्व कप के कार्यक्रम की घोषणा की और इस मैच की मेजबानी अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम को दी ।

इसके बाद से अहमदाबाद के लिये हवाई किराये और होटल की दरें आसमान को छूने लगी । अब मैच एक दिन पहले कराया जाता है तो दर्शकों की परेशानियों का कोई ठिकाना नहीं रहेगा । बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा,‘‘ 15 अक्टूबर को नवरात्रि का पहला दिन है। ऐसे

में सुरक्षा एजेंसियों ने राय दी है कि मैच एक दिन पहले कराया जाये क्योंकि इसके लिये भी भारी तादाद में सुरक्षाबल तैनात करना होगा ।’’

Advertisment

आईसीसी के एक सूत्र ने कहा ,‘‘इस पर आगे बात करनी होगी । अगर कोई बदलाव करना होगा तो उस पर बात की जायेगी ।’’ पता चला है कि मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही होगा लेकिन दर्शकों को फिर भी अपनी यात्रा के कार्यक्रम में बदलाव करना होगा। भारत को विश्व

कप का पहला मैच आठ अक्टूबर को चेन्नई में आस्ट्रेलिया से खेलना है। पाकिस्तान के दो मैच छह और 12 अक्टूबर को हैदराबाद में होंगे।

फैंस को लगेगा भारी झटका 

भारत पाकिस्तान मैच की तारीख में बदलाव होने के कारण उन फैंस को भारी झटका लगने वाला है जिन्होंने  मैच की वजह से अहमदाबाद में कई होटेल्स बुक कर ली है। रिपोर्ट में दावा किया गया कि मैच के आस-पास की तारीख पर होटक का रेट कई गुना तक बढ़ा दिया गया है।  फ्लाइट किराए में भी बढ़ोतरी की खबर सामने आई थी।

Advertisment
भारत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में अपना पहला मुकाबला खेलेगा 

भारत की टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी। वहीं पाकिस्तान की टीम अपना पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को हैदराबाद में क्वल‍िफायर 1 टीम के ख‍िलाफ खेलेगी। टूर्नामेंट का आगाज इसी मैदान पर 5 अक्टूबर को पिछले विजेता इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच मैच से होगा पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई में और दूसरा अगले दिन कोलकाता में खेला जाएगा। दोनों सेमीफाइनल में एक रिजर्व दिन होगा।

भारत . पाकिस्तान मैच एक दिन पहले कराये जाने से बाबर आजम की टीम को अभ्यास के लिये एक दिन कम मिलेगा । इस बीच बीसीसीआई ने विश्व कप के मैचों की मेजबानी कर रहे सभी प्रदेश संघों की बैठक दिल्ली में शुक्रवार को बुलाई है । इसमें भारत और पाकिस्तान

Advertisment

के मैच की तारीख में बदलाव पर भी बात होगी । बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बुधवार को प्रदेश संघों को पत्र लिखकर विश्व कप के लिये कार्यसमूह के गठन के लिये कहा था।

https://twitter.com/ANI/status/1684068332969021440?s=20

शाह और बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी समेत बोर्ड के पांच पदाधिकारी सभी स्थानों की तैयारियों पर नजर रखेंगे जिनमें अभ्यास मैचों के मेजबान गुवाहाटी और त्रिवेंद्रम शामिल हैं ।पदाधिकारियों में आईपीएल अध्यक्ष अरूण धूमल, बोर्ड के पूर्व कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी

और शीर्ष परिषद के सदस्य प्रभतेज भाटिया के अलावा केएससीए सचिव ए शंकर शामिल हैं । विश्व कप पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक दस स्थानों पर खेला जायेगा जिसमें दिल्ली, धर्मशाला, अहमदाबाद, हैदराबाद, मुंबई, पुणे, बेंगलुरू, लखनऊ, चेन्नई और कोलकाता

शामिल हैं ।

ये भी पढ़ें:

MP Election 2023: कांग्रेस की बड़ी घोषणा, किसान कर्ज माफी रहेगी जारी, वापस होंगे किसानों पर लगे केस

Rice Export Ban: भारत को गैर-बासमती सफेद चावल से निर्यात प्रतिबंध हटाने के लिए ‘प्रोत्साहित’ करेगा आईएमएफ, पढ़ें विस्तार से

Chanakya Neeti: मूर्ख, अहंकारी, समझदार व्यक्ति से निकलवाना है काम तो अपनाएं चाणक्य की ये नीतियां 

Men’s T20 World Cup 2023: तेज गेंदबाज सियाजरूल इद्रुस ने बनाया नया रिकॉर्ड, झटके 7 विकेट

Foods for Varicose Veins: क्या आपके पैरों की त्वचा से बाहर नजर आती है वैरिकोज वेन्स, ऐसे रखें डाइट का ध्यान

Team india india vs pakistan IND vs PAK Pakistan cricket team world cup 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें