अयोध्या में भगवान राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होने से पहले एयरलाइन इंडिगो ने बड़ा ऐलान कर दिया है। इंडिगो की ओर से जारी सूचना में मुताबिक 6 जनवरी से दिल्ली से अयोध्या के लिए विमान सेवा शुरू हो गाएगी।
बता दें कि अयोध्या में बने राम मंदिर का कार्य अब अंतिम चरण में है और 22 जनवरी को भागवान श्री राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होनी है।
इस दिन से रोनाजा उड़ान भरेगा विमान
मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, 6 जनवरी ते विमान सेवा शुरू होगी, वही 10 जनवरी से लोग रोजाना विमान सेवा का लाभ ले सकेंगे।
इसी के साथ 11 जनवरी से अहमदाबाद के लिए विमान सेवा शुरू होगी, जो सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार उड़ान भरेगा।
रामलला के लिए खास वस्त्र हो रहे तैयार
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले के खास तरह के वस्त्र तैयार किए जा रहे हैं, जिसका काम भी तेज हो गया है। जानकारी कि मुताबिक प्राण प्रतिष्ठा के दिन रामलला श्वेत वस्त्र धारण करेंगे।
रामलला के इन वस्त्रों को भागवत प्रसाद का पूरा परिवार दिन-रात महमत कर बना रहा है, जो अयोध्या में ही बनाए जा रहे हैं। भागवत प्रसाद का परिवार पिछले तीन पुश्तों से भगवान रामलला के वस्त्र बना रहा है।
सातों दिन अलग-अलग वस्त्र पहनेंगे रामलला
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रामलला रविवार को गुलाबी, सोमवार को श्वेत, मंगलवार को लाल, बुधवार को हरा, गुरुवार को पीला, शुक्रवार को क्रीम और शनिवार को नीले रंग का वस्त्र धारण करेंगे।
ये भी पढ़ें:
MP News: इंदौर में रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण कार्य के चलते काटे जाएंगे 20 हजार पेड़
MP News: बैतूल में फौजी बेटे ने माता-पिता को रातभर पीटा, पानी मांगने पर पिलाई पेशाब
CG Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ में ‘विष्णु’ सरकार, रायपुर का साइंस कॉलेज मैदान बना गवाह
MP News: कॉलेज प्राचार्य की लापरवाही, कैंसिल पेपर कराने से 87 छात्राएं फेल