नई दिल्ली। रेल यात्रियों के लिए काम की खबर है। दरअसल भारतीय रेलवे द्वारा समय-समय पर अपने नियमों में बदलाव किया जाता है, जिसका असर यात्रियों पर भी देखने को मिलता है। इसी कड़ी में एक बार फिर से भारतीय रेलवे ने अपने नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं। अब यात्रियों की रात में नींद डिस्ट र्ब नहीं होगी। बता दें कि रेलवे ने रात में यात्रिसयों को होने वाली परेशानी को ध्या न में रखते हुए नए नियम (Indian Railway New Rule) बनाए हैं। जिसके बाद यात्रियों को रात में सफर के दौरान परेशानी नहीं होगी। तो चलिए जानते हैं रेलवे के इन नियमों के बारे में
लागू हुए नियम
नए नियमों के मुताबिक रात के समय अब आपके आसपास का कोई भी सहयात्री (Train Passenger) जोर-जोर से गाने नहीं सुन सकेगा, न ही मोबाइल पर तेज आवाज में बाते कर सकेगा। वहीं रेलवे को किसी यात्री की तरफ से शिकायत मिलती है तो ऐसे लोगों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक रेलवे ने इन नियमों को लागू भी कर दिया है।
इस तरह है नियम
रेलवे ने रात 10 बजे के बाद की कुछ गिइडलाइन बनाई है, जिसके तहत अब कोई भी यात्री रात 10 बजे के बाद तेज आवाज में मोबाइल पर बात नहीं कर सकता है न ही तेज आवाज में गाने सुन सकता है। रात में नाइट लाइट के अलावा सभी लाइट बंद रहेंगी। अगर कोई यात्री ग्रुप में सफर करता है तो वह देर रात अपने साथियों से तेज आवाज में बात नहीं कर सकता है, ऐसा करने पर उनपर कार्रवाई की जा सकती है।
ये भी पढ़ें:Indian Railway: बिना परीक्षा दिए रेलव में करना है नौकरी!तो यहां चेक करें डिटेल
होगी कार्रवाई
बता दें कि रेलवे को लगातार यात्रियों से शिकायत मिल रही थी कि रात में कुछ सहयात्रियों (Train Passenger) की वजह से उनकी नींद डिस्टअर्ब होती है। जिसे ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ये नियम बनाए हैं। वहीं रेलवे के इन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। रेलवे के इन नियमों के तहत रात 10 के बाद चेकिंग स्टातफ, कैटरिंग स्टाकफ भी अपना काम शांतिपूर्ण ढंग से करेंगे। इसके अलावा अगर रात को किसी महिला यात्री या फिर 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को कोई परेशानी होती है तो रेलवे उनकी तत्काफल मदद करेगा।