Indian Railway Rule: भारत में जानकारी के आभाव में ज्यादातर लोग अपने अधिकारों का फायदा नहीं उठा पाते है। चाहे वो बड़े-बड़े कानून हों या फिर रेल यात्रा जैसे छोटे विषय जानकारी के आभाव में यहां की जनता अपने कई लाभ और अधिकारों से वंचित रह जाते हैं । हम आपको ऐसे ही अधिकार के बारे में बता रहे हैं जी हां ये लाभ है ट्रेन लेट होने पर फ्री में सेवा पाने का लाभ । आइए जानते हैं अगर ट्रेन लेट हो जाए तो आईआरसीटीसी (IRCTC Service) आपको कौन सी सेवाएं फ्री देता है….
ट्रेन लेट होने पर IRCTC देता है फ्री खाना
क्या आपको जानकारी है? अगर आपकी ट्रेन गंतव्य स्थल में पहुंचाने में देर करती है तब आपको ट्रेनों में आईआरसीटीसी IRCTC Service आपको खाना और कोई एक कोल्ड ड्रिंक ऑफर करती है. ये खाना आईआरसीटीसी की ओर से आपको एकदम फ्री दिया जाता है. जानकारी न होने पर यात्रीगण इसका लाभ नहीं ले पाते हैं।
यह आपका अधिकार है आप इस सुविधा का लाभ जरूर लें. इंडियन रेलवे के नियमों के मुताबिक, ट्रेन के लेट होने पर आईआरसीटीसी की कैटरिंग पॉलिसी के तहत यात्रियों को नाश्ता और हल्का भोजन दिया जाता है.
कब मिलती है यह सुविधा
इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आईआरसीटीसी के के मुताबिक ट्रेन का अपने समय से दो घंटे या इससे ज्यादा लेट होना जरूरी होता है। खास बात यह है कि, यह सुविधा एक्सप्रेस ट्रेनों के यात्रियों को दी जाती है।यानि की शताब्दी, राजधानी और दुरंतो जैसी एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह खबर बहुत काम की साबित हो सकती है.
IRCTC की ओर से ये सुविधाएं दी जाती हैं
इनकी पॉलिसी के मुताबिक, नाश्ते में चाय या कॉफी और दो बिस्किट, शाम के नाश्ते में चाय या कॉफी और चार ब्रेड स्लाइस (ब्राउन/व्हाइट), एक बटर चिपलेट दिया जाता है. आईआरसीटीसी द्वारा लंच या डिनर में यात्रियों को चावल, दाल, आचार का पैकेट दिया जाता है. या फिर 7 पूड़ी, मिक्स वेज/आलू भाजी, अचार का पैकेट, नमक और काली मिर्च का एक-एक पैकेट दिया जाता है.
उम्मीद है ये जानकारी हमसे पाने के बाद आप सभी तक शेयर करेंगे…धन्यवाद
इन मजेदार स्टोरीज को भी पढ़ना न भूलें-
ये भी पढ़ें-IRCTC Rule: ट्रेन में लोअर बर्थ लेना चाहते है ? तो ये रहा IRCTC का बताया हुआ तरीका