नई दिल्ली। अगर आप भी आज यात्रा पर जानें वाले हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। दरअसल खराब मौसम और कोहरे के कारण आज लगभग 13 ट्रेनें अपने समय से लेट Train Late होने वाली हैं। जिसका असर यात्रियों पर पड़ सकता हैं। बता दें कि यह ट्रेनें खास तौर पर दिल्ली से गुरने वाली है अगर आप भी इन ट्रेनों में से किसी में यात्रा करने वाले हैं तो फटाफट यहां चेक कर लें।
ये भी पढ़ें:Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए काम की खबर, टिकट बुकिंग पर यहां मिल रही है छूट!
यह ट्रेनें हैं शामिल
आज यानी 20 जनवरी को दिल्ली से जाने वाली करीब 13 ट्रेनें लेट होने वाली हैं। इन ट्रेनों में हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस आदि शामिल हैं। इसके अलावा गोरखपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, मुंबई-नई दिल्ली एक्सप्रेस, कानपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस भी अपने समय से लेट रहेंगी। बता दें कि बदलते मौसम का असर अब ट्रेनों में भी देखने को मिल रहा है। घने कोहरे के कारण यह ट्रेने अपने समय से लेट चल रही है।
About 13 trains running late for today, including Howrah-New Delhi Express, Puri-New Delhi Express, Gorakhpur-New Delhi Express, Mumbai-New Delhi Express, Kanpur -New Delhi Express: CPRO, Northern Railways pic.twitter.com/rgh3jRqfNP
— ANI (@ANI) January 20, 2022
ये ट्रेने हुई कैंसिल
रेलवे ने 24 जनवरी तक भोपाल से जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया है। हालांकि रेलवे ने कुछ ट्रेनों के फेरे भी बढ़ाए हैं। रेलवे ने जिन ट्रेनों को रद्द किया है वह कुछ इस प्रकार है।
1. गाड़ी संख्या 20918 पुरी-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस 20 जनवरी को निरस्त रहेगी
2. गाड़ी संख्या 20917 इंदौर-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस 18 जनवरी को कैंसिल रहेगी
3. गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 19 जनवरी को रद्द रहेगी
4. गाड़ी संख्या 22909 वलसाड़-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस, 20 जनवरी को कैंसिल रहेगी
5. गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 20 जनवरी को रद्द रहेगी
6. गाड़ी संख्या 22910 पुरी-वलसाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस 23 जनवरी को को कैंसिल रहेगी