Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए काम की खबर, टिकट बुकिंग पर यहां मिल रही है छूट!

भोपाल। अगर आप भी पेमेंट करने के लिए अक्सर यूपीआई का प्रयोग करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल अब रेलवे यात्रियों को टिकट का यूपीआई से भुगतान करने पर पांच फीसदी तक छूट दे रहा है। बता दें कि कई सारे स्टेशनों पर यह सुविधा पहले से ही लागू है लेकिन अब छोटे स्टेशनों पर भी इसे शुरू कर दिया गया है। जिसके बाद अगर यात्री टिकट खरीदने के बाद ऑनलाइन भुगतान करते हैं तो उन्हें इस सुविधा का लाभ मिलेगा।
डिजिटल भुगतान को मिलेगा बढ़ावा
रेलवे के इस फैसले के बाद डिजिटल भुगतान को बढ़ावा मिलेगा। बता दें कि भोपाल, रानी कमलापति स्टेशन, संत हिरदाराम नगर, बीना, गुना समेत कई सारे स्टेशनों पर पीओएस मशीनें लगाई गई है। जिसके जरिए यात्री टिकट खरीदने के बाद डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर सकते हैं। अगर यात्री चाहें तो यूपीआई से भी भुगतान कर सकते हैं जिसमें उन्हें पांच फीसदी तक की छूट मिलेगी।
ये भी पढ़ें:Indian Railway: बिना परीक्षा दिए रेलव में करना है नौकरी!तो यहां चेक करें डिटेल
इसलिए लिया गया फैसला
रेलवे ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्टेशनों पर ऑनलाइन भुगतान ज्यादा से ज्यादा करने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही रेलवे यात्रियों को डिजिटल भुगतान के लिए प्रेरित भी कर रहा है। वहीं मूल किराए में पांच फीसद की छूट देने का मकसद भी यही है। रेलवे के इस फैसले के बाद यात्री नगद भुगतान से बच सकेंगे साथ ही कोरोना संक्रमण से भी बचाव होगा।
0 Comments