Tour of Duty Recruitment In India: हर भारतीय के मन में सेना को लेकर अलग ही सम्मान है। मौका मिले तो वो सेना में शामिल होने से पीछे भी नहीं हटेगा।और युवाओं के अंदर इस बात का क्रेज किसी से छिपा नहीं है।लेकिन लंबे समय से अटकी सेना की भर्ती के बीच अब हैरान करने वाली खबर आई है।जहां अब सेना में युवाओं के लिए सरकार नई भर्ती प्रक्रिया लेकर आ रही है।अब सेना 〈भारतीय सेना (Indian Army), नेवी (Navy) और एयरफोर्स (Air Force) 〉 में 4 साल तक संविदा नियुक्ति की जाएगी उसके बाद इनमें से बचे 25 फीसदी युवाओं को सेना में परमानेंट नौकरी दी जाएगी। कहा जा रहा है इस योजना का नाम है ‘टूर ऑफ ड्यूटी’ और इसके तहत देश के युवाओं की अब सेना में भर्ती करने की प्रक्रिया चल रही है।GDS Recruitment 2022:डाक विभाग में निकली बंपर भर्ती,उम्र 40 वर्ष तक,योग्यता मात्र 10वीं पास
अग्निपथ योजना है इसका नाम
सूत्रों की माने तो अब भारतीय सेना (Indian Army), नेवी (Navy) और एयरफोर्स (Air Force) में जवानों की भर्तियां टूर ऑफ ड्यूटी (Tour of Duty) के तहत की जाएगी। कहा जाता है इसमें ऐसा प्रावधान है कि युवाओं को 4 साल के लिए सेना में संविदा के रूप में भर्ती किया जाएगा। फिर भर्ती किए गए जवानों में से 100 फीसदी चार साल बाद सेवा से मुक्त किए जाएंगे। फिर उनमें से 25 फीसदी को पूर्ण सेवा के लिए फिर से सूचीबद्ध किया जाएगा। हालांकि टूर ऑफ़ ड्यूटी यानी अग्निपथ योजना के तहत तीन सेवाओं- थल सेना, नौसेना और वायु सेना में भर्ती की नई प्रणाली में कुछ परिवर्तन प्रस्तावित किए गए हैं। और जैसे ही इन परिवर्तनों में मुहर लगेगी इसका ऐलान कर दिया जाएगा।GDS Recruitment 2022:डाक विभाग में निकली बंपर भर्ती,उम्र 40 वर्ष तक,योग्यता मात्र 10वीं पास
किसी भी दिन हो सकती है घोषणा
एक प्रतिष्ठित अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने बताया है कि टूर ऑफ़ ड्यूटी के लास्ट ड्राफ्ट यानि कि अंतिम प्रारूप पर काफी चर्चा हुई है।रक्षा विशेषज्ञ और सेना के जानकारों से परामर्श लिया जा रहा है। कुछ नए सुझाव प्रस्तावित किए गए हैं और उन्हें स्वीकार किए जाने की संभावना है क्योंकि नई भर्ती योजना की घोषणा अब किसी भी दिन होने की उम्मीद है।जैसे ही इन सुझावों को मान लिया जाएगा त्वरित रूप से इसकी घोषणा कर दी जाएगी।GDS Recruitment 2022:डाक विभाग में निकली बंपर भर्ती,उम्र 40 वर्ष तक,योग्यता मात्र 10वीं पास
4 सालों की संविदा सेवा
सैनिकों को उनकी पिछले 4 सालों की संविदा सेवा को वेतन और पेंशन के निर्धारण के लिए उनकी पूर्ण सेवा में नहीं गिना जाएगा। इस तरह से एक बड़ी राशि की बचत होने की उम्मीद है। सूत्रों का कहना है कि तीन सेवाओं में सैनिकों के कुछ ट्रेडों के लिए कुछ अपवाद होंगे, जिसमें उनकी नौकरी की तकनीकी नेचर की वजह से उन्हें 4 साल की संविदा सेवा से परे रखा जा सकता है। इनमें आर्मी मेडिकल कोर में सेवारत कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं।
सेना में भर्ती में देरी से चिंतित है युवा वर्ग
टूर ऑफ ड्यूटी (Tour of Duty) के बीच एक प्रस्ताव यह भी था कि तकनीकी रूप से ट्रेंड लोगों को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से सीधे भर्ती किया जाना चाहिए ताकि उनके तकनीकी प्रशिक्षण पर अधिक समय खर्च न हो। आर्मी ट्रेनिंग कमान को इस संबंध में एक अध्ययन करने का काम दिया गया था, जिसके नतीजों का अभी पता नहीं चला है। बता दें कि सेना में भर्ती (Army Recruitment) में देरी को लेकर युवाओं में काफी चिंता और हताशा है।GDS Recruitment 2022:डाक विभाग में निकली बंपर भर्ती,उम्र 40 वर्ष तक,योग्यता मात्र 10वीं पास
ये भी पढ़ें- लिंक पर क्लिक करें
ऑनलाइन कोचिंग करें या फिर ऑफलाइन,जानिए कौन है बेहतर..
mp board result: 10वीं-12वीं के बाद क्या करें? कि कलेक्टर,एसपी और अन्य अधिकारी बनें आपके बच्चे..
MP Best Engineering College: एमपी के सबसे बढ़िया TOP इंजीनियरिंग कॉलेज
precedent salary and allowances: भारत के राष्ट्रपति की कितनी है तनख्वाह,जानिए और भी बहुत कुछ
Salary of indian prime minister: PM मोदी की क्या है वेतन,जानिए पीएम की सैलरी और सुविधाएं