Advertisment

वार्मअप मैच में भारत जीता: ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, रोहित फेल, गिल की फिफ्टी, हर्षित राणा ने झटके 4 विकेट

India vs Australia PM XI Warm up Match: भारत 6 विकेट से जीता, कप्तान रोहित फेल, गिल की फिफ्टी, हर्षित राणा ने झटके 4 विकेट

author-image
BP Shrivastava
India vs Australia PM XI Warm-up Match

India vs Australia PM XI Warm-up Match: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार आगाज किया है। पर्थ में जीत के बाद भारत ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया एकादश (PM XI) को वार्मअप मैच में 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तीन रन ही बना सके, जबकि शुभमन गिल ने फिफ्टी जमाई और गेंदबाजी में हर्षित राणा ने चार विकेट झटके हैं।

Advertisment

मैच का पहला दिन बारिश में धूला

मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पीएम इलेवन पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 241 रनों के टारगेट को 42.5 ओवरों में चार के नुकसान पर हासिल कर लिया। चूंकि ये अभ्यास मैच था, ऐसे में जीत हासिल करने के बावजूद भारतीय टीम ने बाकी के 3.1 ओवर्स भी खेले। मैच 46-46 ओवर का था।
बता दें कि इस वार्मअप मैच का पहला दिन धुल गया था। बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण 30 नवंबर (शनिवार) को एक भी गेंद नहीं फेंकी गई। दूसरे दिन भी मुकाबला बारिश से प्रभावित रहा। ऐसे में यह मुकाबला 46-46 ओवर्स का कर दिया गया।

शुभमन की फिफ्टी

publive-image

भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही। पहले विकेट के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने 16.3 ओवरों में 75 रन जोड़े। यशस्वी ने 9 चौके की मदद से 59 गेंदों पर 45 रन बनाए। यशस्वी को चार्ली एंडरसन ने कैच आउट कराया। वहीं राहुल 27 रन (44 गेंद, चार चौके) बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। चौथे नंबर पर उतरे कप्तान रोहित शर्मा (3 रन) कुछ खास नहीं कर पाए। रोहित को चार्ली एंडरसन ने अपना दूसरा शिकार बनाया।

रोहित के आउट होने के बाद शुभमन गिल और नीतीश रेड्डी ने मोर्चा संभाला। शुभमन फिफ्टी बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। शुभमन ने 62 गेंदों पर 50 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल हैं, जबकि नीतीश को लॉयड पोप ने बोल्ड किया। नीतीश ने 5 चौके और एक सिक्स की मदद से 32 गेंदों पर 42 रन बनाए। यहां से रवींद्र जडेजा (27), वॉशिंगटन सुंदर (41*) ने भी उपयोगी बल्लेबाजी कर भारत को जीत की मंजिल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत

मैच टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पीएम इलेवन की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पांचवें ओवर में ही मैट रेनशॉ (5) का विकेट गवां दिया, मैट को मोहम्मद सिराज ने आउट किया। इसके बाद जेडेन गुडविन (4) को आकाश दीप ने सस्ते में निपटा दिया। 22 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद ओपनर सैम कोंस्टास और जैक क्लेटन ने मिलकर पारी को संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 109 रनों की शानदार पार्टनरशिप हुई।

हर्षित राणा ने 4 विकेट झटके

यहां से हर्षित राणा ने 2 ओवरों में चार विकेट लेकर मेजबान टीम की कमर तोड़ दी। हर्षित ने सबसे पहले क्लेटन को बोल्ड किया, जिन्होंने 6 चौके की मदद से 52 गेंदों पर 40 रन बनाए। फिर हर्षित ने ओलिवर डेविस (0), कप्तान जैक एडवर्ड्स (1) और विकेटकीपर सैम हार्पर (0) को भी सस्ते में रवाना किया। एडेन ओकोनोर (4) भी कुछ खास नहीं कर सके और प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने।

सैम कोंस्टास की सेंचुरी, फिर भी कंगारु टीम हारी

publive-image

इसके बाद सैम कोंस्टास और हान्नो जैकब्स ने मोर्चा संभाला। कोंस्टास ने सेंचुरी जमाई। कोंस्टास ने 97 गेंदों पर 107 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और एक छक्का शामिल है। वहीं जैकब्स ने 4 चौके और दो छक्कों की मदद से 60 गेंदों में 61 रन बनाए। भारत की ओर से हर्षित राणा ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। वहीं आकाश दीप को दो विकेट मिले। रवींद्र जडेजा, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज को 1-1 सफलता मिली।

Advertisment

गुलाबी गेंद से भारत को एडिलेड में मिली हार

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक गुलाबी गेंद से चार टेस्ट मैच खेले हैं और उसे इस दौरान एकमात्र हार चार साल पहले एडिलेड में मिली, जब टीम 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी। गुलाबी गेंद से सूर्यास्त के समय खेलना काफी चुनौतीपूर्ण होता है।

पर्थ टेस्ट से टीम को मनोबल ऊंचा

पर्थ टेस्ट में ऐतिहासिक जीत से भारतीय टीम का मनोबल ऊंचा है। पहले टेस्ट में बाहर रहे रोहित शर्मा और शुभमन गिल दूसरे टेस्ट में खेलेंगे। रोहित अपने दूसरे बच्च के जन्म के कारण और गिल अंगूठे में चोट के कारण पहले टेस्ट में नहीं खेल सके थे। फिलहाल अब दोनों की वापसी हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: हाइब्रिड मॉडल पर होगी चैंपियंस ट्रॉफी, भारत के दबाव में झुका पाकिस्तान, UAE में टीम इंडिया के मैच

Advertisment

भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतिश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, देवदत्त पडिक्कल।

पीएम इलेवन: जैक एडवर्ड्स (कप्तान), चार्ली एंडरसन, माहली बीयर्डमैन, स्कॉट बोलैंड, जैक क्लेटन, एडेन ओकोनोर, ओली डेविस, जेडेन गुडविन, सैम हार्पर (विकेटकीपर), हान्नो जैकब्स, सैम कोंस्टास, लॉयड पोप, मैथ्यू रेनशॉ, जेम रियान।

ये भी पढ़ें: फुटबॉल मैच देखने गए Ranbir Kapoor and Alia Bhatt, क्यूट राहा ने लूटी लाइमलाइट!

Rohit Sharma shubhman gil Harshit Rana India vs Australia PM XI Warm-up Match India vs Australia PM XI Warm-up Match result India won 6 wickets
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें