/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/BP-2024-12-01T181025.664.jpg)
India vs Australia PM XI Warm-up Match: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार आगाज किया है। पर्थ में जीत के बाद भारत ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया एकादश (PM XI) को वार्मअप मैच में 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तीन रन ही बना सके, जबकि शुभमन गिल ने फिफ्टी जमाई और गेंदबाजी में हर्षित राणा ने चार विकेट झटके हैं।
मैच का पहला दिन बारिश में धूला
मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पीएम इलेवन पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 241 रनों के टारगेट को 42.5 ओवरों में चार के नुकसान पर हासिल कर लिया। चूंकि ये अभ्यास मैच था, ऐसे में जीत हासिल करने के बावजूद भारतीय टीम ने बाकी के 3.1 ओवर्स भी खेले। मैच 46-46 ओवर का था।
बता दें कि इस वार्मअप मैच का पहला दिन धुल गया था। बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण 30 नवंबर (शनिवार) को एक भी गेंद नहीं फेंकी गई। दूसरे दिन भी मुकाबला बारिश से प्रभावित रहा। ऐसे में यह मुकाबला 46-46 ओवर्स का कर दिया गया।
शुभमन की फिफ्टी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/BP-2024-12-01T191534.359-300x187.jpg)
भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही। पहले विकेट के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने 16.3 ओवरों में 75 रन जोड़े। यशस्वी ने 9 चौके की मदद से 59 गेंदों पर 45 रन बनाए। यशस्वी को चार्ली एंडरसन ने कैच आउट कराया। वहीं राहुल 27 रन (44 गेंद, चार चौके) बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। चौथे नंबर पर उतरे कप्तान रोहित शर्मा (3 रन) कुछ खास नहीं कर पाए। रोहित को चार्ली एंडरसन ने अपना दूसरा शिकार बनाया।
रोहित के आउट होने के बाद शुभमन गिल और नीतीश रेड्डी ने मोर्चा संभाला। शुभमन फिफ्टी बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। शुभमन ने 62 गेंदों पर 50 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल हैं, जबकि नीतीश को लॉयड पोप ने बोल्ड किया। नीतीश ने 5 चौके और एक सिक्स की मदद से 32 गेंदों पर 42 रन बनाए। यहां से रवींद्र जडेजा (27), वॉशिंगटन सुंदर (41*) ने भी उपयोगी बल्लेबाजी कर भारत को जीत की मंजिल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत
मैच टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पीएम इलेवन की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पांचवें ओवर में ही मैट रेनशॉ (5) का विकेट गवां दिया, मैट को मोहम्मद सिराज ने आउट किया। इसके बाद जेडेन गुडविन (4) को आकाश दीप ने सस्ते में निपटा दिया। 22 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद ओपनर सैम कोंस्टास और जैक क्लेटन ने मिलकर पारी को संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 109 रनों की शानदार पार्टनरशिप हुई।
हर्षित राणा ने 4 विकेट झटके
यहां से हर्षित राणा ने 2 ओवरों में चार विकेट लेकर मेजबान टीम की कमर तोड़ दी। हर्षित ने सबसे पहले क्लेटन को बोल्ड किया, जिन्होंने 6 चौके की मदद से 52 गेंदों पर 40 रन बनाए। फिर हर्षित ने ओलिवर डेविस (0), कप्तान जैक एडवर्ड्स (1) और विकेटकीपर सैम हार्पर (0) को भी सस्ते में रवाना किया। एडेन ओकोनोर (4) भी कुछ खास नहीं कर सके और प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने।
सैम कोंस्टास की सेंचुरी, फिर भी कंगारु टीम हारी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/sam.webp)
इसके बाद सैम कोंस्टास और हान्नो जैकब्स ने मोर्चा संभाला। कोंस्टास ने सेंचुरी जमाई। कोंस्टास ने 97 गेंदों पर 107 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और एक छक्का शामिल है। वहीं जैकब्स ने 4 चौके और दो छक्कों की मदद से 60 गेंदों में 61 रन बनाए। भारत की ओर से हर्षित राणा ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। वहीं आकाश दीप को दो विकेट मिले। रवींद्र जडेजा, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज को 1-1 सफलता मिली।
गुलाबी गेंद से भारत को एडिलेड में मिली हार
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक गुलाबी गेंद से चार टेस्ट मैच खेले हैं और उसे इस दौरान एकमात्र हार चार साल पहले एडिलेड में मिली, जब टीम 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी। गुलाबी गेंद से सूर्यास्त के समय खेलना काफी चुनौतीपूर्ण होता है।
पर्थ टेस्ट से टीम को मनोबल ऊंचा
पर्थ टेस्ट में ऐतिहासिक जीत से भारतीय टीम का मनोबल ऊंचा है। पहले टेस्ट में बाहर रहे रोहित शर्मा और शुभमन गिल दूसरे टेस्ट में खेलेंगे। रोहित अपने दूसरे बच्च के जन्म के कारण और गिल अंगूठे में चोट के कारण पहले टेस्ट में नहीं खेल सके थे। फिलहाल अब दोनों की वापसी हो चुकी है।
भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतिश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, देवदत्त पडिक्कल।
पीएम इलेवन: जैक एडवर्ड्स (कप्तान), चार्ली एंडरसन, माहली बीयर्डमैन, स्कॉट बोलैंड, जैक क्लेटन, एडेन ओकोनोर, ओली डेविस, जेडेन गुडविन, सैम हार्पर (विकेटकीपर), हान्नो जैकब्स, सैम कोंस्टास, लॉयड पोप, मैथ्यू रेनशॉ, जेम रियान।
ये भी पढ़ें: फुटबॉल मैच देखने गए Ranbir Kapoor and Alia Bhatt, क्यूट राहा ने लूटी लाइमलाइट!
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें