Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल पर खेली जाएगी। भारत के दबाव में पाकिस्तान आखिरकार झुक गया। टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी। चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल फरवरी में होगी। टूर्नामेंट के सभी मुकाबले भारत UAE में खेलेगा। भारत सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचेगा तो ये मैच भी UAE में खेले जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक PCB ने शनिवार को हुई ICC की बैठक में हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है।
पाकिस्तान ने रखीं कुछ शर्तें
PCB ने ICC के सामने कुछ शर्तें भी रखी हैं। PCB चाहता है कि उसका फाइनेंशियल ईयर का रेवेन्यू 5.75 प्रतिशत बढ़ाया जाए। 2031 तक भारत में होने वाले सभी बड़े टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेले जाएं।
शुक्रवार को बैठक में नहीं हुआ था फैसला
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान टीम भेजने से इनकार कर दिया था। पहले पाकिस्तान इस बात पर अड़ा रहा कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान आना ही होगा। भारत के सख्त रुख के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार हो गया। शुक्रवार को हुई बैठक में कोई फैसला नहीं हुआ था। इसके बाद शनिवार को चैंपियंस ट्रॉफी पर फैसला हुआ।
किसी भी हालत में पाकिस्तान नहीं जाएगा भारत
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने को लेकर भारत सरकार ने अपना रुख साफ कर दिया था। सूत्रों के मुताबिक सरकार का कहना था कि टीम इंडिया किसी भी हालत में पाकिस्तान नहीं जाएगी। अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हाइब्रिड मॉडल पर नहीं मानता है या चैंपियंस ट्रॉफी कराने से इनकार करता है तो भारत इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए तैयार है। सरकार BCCI को पूरा सपोर्ट करेगी।
सरकार ने BCCI से और क्या कहा था ?
भारत सरकार ने BCCI से कहा था कि वो ICC के सामने अपने तर्क मजबूती से रखे। ICC को पाकिस्तान के हालात और खिलाड़ियों की सुरक्षा की अहमियत बताने के लिए कहा था।
PCB नहीं तो भारत करेगा चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी
भारत सरकार ने तो ये तक कह दिया था कि अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने चैंपियंस ट्रॉफी कराने से इनकार किया तो भारत टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। ICC अगर भारत को मेजबानी का मौका देगा तो सरकार पूरा सपोर्ट करेगी। चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए भारत आने वाले क्रिकेटर्स को वीजा मिलने में भी कोई परेशानी नहीं आएगी।
ये खबर भी पढ़ें: अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट: भारतीय युवा टीम 43 रन से हारी, पाकिस्तान से मिला था 282 रन टारगेट
सुरक्षा कारणों की वजह से पाकिस्तान नहीं जाएगा भारत
पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी मिलने के बाद भारत ने सुरक्षा कारणों की वजह से वहां जाने से इनकार कर दिया था। भारत ने 2007-08 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। PCB ने भारत के सभी मैच लाहौर में कराने के बाद खिलाड़ियों को वापस भारत भेजने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन BCCI ने इसे स्वीकार नहीं किया था। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल के लिए इनकार कर दिया था। अब भारत के दबाव के बाद PCB हाइब्रिड मॉडल पर चैंपियंस ट्रॉफी कराने पर मान गया है।
ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर: अब ATM की तरह कार्ड से निकाल सकेंगे PF का पैसा, सरकार EPFO में करने वाली है बड़े बदलाव