Advertisment

जूनियर हॉकी विश्व कप से पहले चार देशों के टूर्नामेंट में स्पेन के खिलाफ खेलेगा भारत

Junior Hockey World Cup: भारतीय जूनियर हॉकी टीम शुक्रवार से यहां शुरू हो रहे चार देशों के टूर्नामेंट में स्पेन के खिलाफ मुकाबले के लिए तैयार।

author-image
Bansal news
जूनियर हॉकी विश्व कप से पहले चार देशों के टूर्नामेंट में स्पेन के खिलाफ खेलेगा भारत

Junior Hockey World Cup: भारतीय जूनियर हॉकी टीम शुक्रवार से यहां शुरू हो रहे चार देशों के टूर्नामेंट में स्पेन के खिलाफ मुकाबले से विश्व कप की तैयारी शुरू करेगी।

Advertisment

भारत का सामना 19 अगस्त को मेजबान जर्मनी से होगा। इसके दो दिन बाद टीम इंग्लैंड से खेलेगी। शीर्ष दो टीमों का सामना 22 अगस्त को फाइनल में होगा।

भारतीय जूनियर टीम ने जून में ओमान में जूनियर एशिया कप जीतकर दिसंबर में कुआलालम्पुर में होने वाले विश्व कप के लिये क्वालीफाई किया था। भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को 2-1 से हराकर रिकॉर्ड चौथी बार खिताब जीता था।

विष्णुकांत सिंह संभालेंगेभारतीय टीम की कमान

अभ्यास शिविर में चोटिल हुए उत्तम सिंह की जगह विष्णुकांत सिंह भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। उन्होंने हॉकी इंडिया द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा,‘‘ हमारे पास मजबूत और अनुभवी खिलाड़ी हैं और पिछले कुछ टूर्नामेंटों की लय हम कायम रखेंगे।’’

Advertisment

उन्होंने कहा,‘‘हमें आत्मविश्वास हासिल करने के लिये जीत के साथ आगाज करना होगा। यह टूर्नामेंट विश्व कप से पहले यूरोप की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ खेलकर अनुभव हासिल करने के लिये अहम है।’’

पिछले मैचों में भारत का प्रदर्शन

भारत को पिछली बार 2019 में मैड्रिड में अंडर 21 टूर्नामेंट में स्पेन ने 3-1 से हराया था। स्पेन और भारत 2016 के बाद से एक दूसरे के खिलाफ चार मैच खेले हैं जिनमें से तीन भारत ने जीते हैं।

जर्मनी और भारत ने 2013 के बाद से चार मैच खेले जिनमें से भारत ने तीन मैच जीते हैं । भुवनेश्वर में जूनियर विश्व कप 2021 में जर्मनी ने भारत को 4-2 से हराया था। लखनऊ में 2016 जूनियर विश्व कप में इंग्लैंड को 5-3 से हराने के बाद से उसके खिलाफ भारत का यह पहला मुकाबला है।

Advertisment

भारत के मुख्य कोच सी आर कुमार ने कहा,‘‘ स्पेन, जर्मनी और इंग्लैंड मजबूत टीमें हैं। हमारा फोकस अपनी रणनीति पर अमल करके अपनी ताकत पर खेलने पर होगा।’’

भारत के मैच

18 अगस्त: भारत बनाम स्पेन (दोपहर 2.30 से)

19 अगस्त: भारत बनाम जर्मनी (रात 10.30 से)

21 अगस्त: भारत बनाम इंग्लैंड (दोपहर 1.30 से)

ये भी पढ़ें: 

RAS Transfer List: गहलोत सरकार ने किए 119 आरएएस के तबादले, यहां देखें लिस्ट

“रवींद्र जड़ेजा का बैटिंग फॉर्म”, अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम में ना होने पर दिया बड़ा स्टैट्मन्ट

Advertisment

Chhattisgarh News: बीजेपी नेता लीलाराम भोजवानी का निधन, राजधानी के निजी हॉस्पिटल में ली आखिरी सांस

President Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का कोलकाता दौरा, अत्याधुनिक स्वदेशी युद्धपोत का करेंगी जलावतरण

Earthquake In Jammu: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में भूकंप के हल्के झटके, 3.6 आंकी गई तीव्रता

junior hockey world cup, hockey, hockey india, men's team hockey, विष्णुकांत सिंह, india vs spain

Hockey Hockey India India vs Spain junior hockey world cup men's team hockey विष्णुकांत सिंह
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें