जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में बृहस्पतिवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। भूकंप से किसी तरह का नुकसान होने की कोई जानकारी नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार तड़के 3 बजकर 49 मिनट पर आए भूंकप का केंद्र राजौरी के पहाड़ी इलाकों में था।
एनसीएस ने कहा कि भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर, 33.33 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 74.20 डिग्री देशांतर पर था।
ये भी पढ़ें:
Delhi News: कोर्ट ने ‘अजन्मे बच्चे की मृत्यु’ के लिए मुआवजा देने का दिया आदेश, पढ़ें पूरी खबर
Weather Update Today: देश के कई हिस्सों में आज भी बारिश की चेतावनी, जानें अन्य राज्य के मौसम का हाल