Advertisment

India Open: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी और प्रणय सेमीफाइनल में

India Open: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की दुनिया की दूसरे नंबर की जोड़ी ने शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में एकतरफा...

author-image
Bansal News
India Open: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी और प्रणय सेमीफाइनल में

India Open: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की दुनिया की दूसरे नंबर की जोड़ी ने शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में एकतरफा जीत के साथ इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष डबल्स सेमीफाइनल में जगह बनाई।

Advertisment

प्रणय को 3 गेम तक जूझना पड़ा

इसके साथ वर्ल्ड चैंपियनशिप और एशियाई खेलों के ब्रॉन्ज़ मेडल विजेता एचएस प्रणय को पहली बार घरेलू प्रतियोगिता के आखिरी 4 में जगह बनाने के लिए 3 गेम तक जूझना पड़ा।

एशियन और राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन सात्विक और चिराग ने किम एस्ट्रूप और एंडर्स स्कारूप रासमुसेन की डेनमार्क की 5वीं रैंक की जोड़ी को सीधे गेम में सिर्फ 35 मिनट में 21-7, 21-10 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।

मलेशिया की जोड़ी से भिड़ेंगे सात्विक-चिराग

फाइनल में जगह बनाने के लिए सात्विक और चिराग की 2nd रैंक की जोड़ी की भिड़ंत आरोन चिया और सोह वूई यिक की मलेशिया की दुनिया की चौथे नंबर की जोड़ी से होगी जिन्होंने अंतिम 8 के मुकाबले में ल्यु यू चेन और ओउ शुआन यी की चीन की 8वीं रैंक की जोड़ी को कड़े मुकाबले में 21-19, 21-19 से हराया।

Advertisment

प्रणय की भिड़ंत दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी से

दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी प्रणय को चीनी ताइपे के दुनिया के 28वें नंबर के खिलाड़ी वैंग जू वेइ के खिलाफ 21-11, 17-21, 21-18 से जीत दर्ज करने के लिए एक घंटा और 17 मिनट तक पसीना बहाना पड़ा। वैंग के खिलाफ प्रणय की 9 मैचों में यह छठी और पिछले छह मैचों में 5वीं जीत है।

सेमीफाइनल में 8वें रैंक के खिलाड़ी, प्रणय की भिड़ंत एशियाई खेलों के सिल्वर मेडल विजेता और दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी चीन के शी युकी से होगी। छठवें रैंक के खिलाड़ी शी युकी ने क्वार्टर फाइनल में जापान के कोकी वातानाबे को सीधे गेम में 23-21, 21-23 से हराया।

ये भी पढ़ें: 

Advertisment
Chirag Shetty hs prannoy Satwik Chirag satwik rankireddy india open india open 2024
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें