Advertisment

India Alliance Meeting: इंडिया' गठबंधन आज करेगा डिजिटल बैठक, सीट शेयरिंग और कॉर्डिनेटर की नियुक्ति पर होगी चर्चा

India Alliance Meeting: विपक्षी गठबंधन इंडिया के सहयोगी पार्टियों के प्रमुख नेता 13 जनवरी को डिजिटल बैठक करेंगे।

author-image
Agnesh Parashar
India Alliance Meeting: इंडिया' गठबंधन आज करेगा डिजिटल बैठक, सीट शेयरिंग और कॉर्डिनेटर की नियुक्ति पर होगी चर्चा

नई दिल्ली। India Alliance Meeting: विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के सहयोगी पार्टियों के प्रमुख नेता 13 जनवरी को डिजिटल बैठक करेंगे। जिसमें गठबंधन को मजबूत करने, सीट बंटवारे पर रणनीति बनाने और इस अलायंस का कॉर्डिनेटर नियुक्त करने को लेकर चर्चा की जाएगी।

Advertisment

सीट शेयरिंग पर चर्चा होगी

सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि इस बैठक में सीट बंटवारे के साथ ही 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' और कुछ अन्य विषयों को लेकर भी चर्चा की जाएगी। रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘इंडिया गठबंधन (India Alliance Meeting) सहयोगी पार्टियों के नेता कल 13 जनवरी 2024 को सुबह 11:30 बजे ‘जूम’ ऐप के माध्यम से बैठक करेंगे।’’

'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' की होगी बात

उन्होंने कहा, ‘‘बैठक में वे विभिन्न मुद्दों जैसे सीट-बंटवारे को लेकर शुरू हुई बातचीत, 14 जनवरी को इम्फाल के निकट थौबल से शुरू होने जा रही 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में भागीदारी और अन्य महत्वपूर्ण मामलों की समीक्षा करेंगे। इंडिया गठबंधन ने बदलेगा भारत,जीतेगा इंडिया’’ का नारा दिया है।

सीएम ममता बनर्जी बैठक में नहीं होंगी शामिल

सूत्रों का कहना है कि तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी शनिवार सुबह होने वाली इस बैठक में शामिल नहीं होंगी, क्योंकि वह पहले से तय कार्यक्रमों में व्यस्त हैं। सूत्रों ने बताया कि बैठक में विपक्षी गठबंधन का संयोजक नियुक्त करने पर भी चर्चा होगी।

Advertisment

नीतीश कुमार बन सकते हैं कॉर्डिनेटर

सूत्रों के मुताबिक, जनता दल (यूनाइटेड) बिहार के मुख्यमंत्री एवं अपने अध्यक्ष नीतीश कुमार को (India Alliance Meeting) संयोजक बनाए जाने की पैरोकारी कर रही है, लेकिन तृणमूल कांग्रेस इसके पक्ष में नहीं है। ममता बनर्जी ने ‘इंडिया’ गठबंधन की पिछली बैठक में संयोजक और प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नाम की पैरवी की थी।

सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में सीट बंटवारे को लेकर भी निर्णायक बातचीत हो सकती है।सीट बंटवारे के संदर्भ में कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन समिति अब तक कई सहयोगी दलों के साथ चर्चा कर चुकी है।

ये भी पढ़ें:

CG Teacher Appointment: छत्तीसगढ़ में छात्रों के लिए राहत की खबर, सीएम ने की शिक्षकों की त्वरित नियुक्ति

Advertisment

MP Railway News: जनवरी में इंटरसिटी-विंध्याचल एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें निरस्त, देखें पूरी लिस्ट

Atal Setu Inauguration: पीएम मोदी ने किया देश के सबसे लंबे पुल का उद्घाटन, देश को समर्पित किया समुद्री पुल

Stock Market Highlights: सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया नया ऑल टाइम हाई, बैंक शेयरों में भी खरीदारी

Advertisment

Panchayat Level Weather Forecast: पंचायत स्तरीय मौसम जानकारी देने की तैयारी, जानें मौसम के पूर्वानुमानों से खेती में कितना होगा फायदा

Jairam Ramesh daily news India Alliance Meeting India alliance Coordinator Seat Sharing India alliance इंडिया गठबंधन बैठक
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें