IND vs IRE: आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, बुमराह टी20 में करेंगे कप्तानी

IND vs IRE: आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। जसप्रीत बुमराह की 10 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है।

IND vs IRE: आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, बुमराह टी20 में करेंगे कप्तानी

IND vs IRE: आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। जसप्रीत बुमराह की 10 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है। वह आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। ये मुकाबले मलाहाइड में 18 से 23 अगस्त के बीच खेले जाएंगे।

सीनियर खिलाड़ियों को मिला आराम

इस दौरे के लिए भारतीय टीम में हार्दिक पंड्या, नियमित कप्तान रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है। उन्हें अगस्त-सितंबर में होने वाले एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए रेस्ट दिया गया है। टीम की उप-कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में रहेगी।

https://twitter.com/BCCI/status/1686022468220121090?s=20

कोच द्रविड़ को भी मिलेगा आराम

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आयरलैंड दौरे के लिए नियमित हेड कोच राहुल द्रविड़ और उनके सहोगी सपोर्ट स्टाफ विक्रम राठौड़ (बैटिंग कोच), पारस म्हाम्ब्रे (गेंदबाजी कोच) को भी आराम दिया जाएगा।  ऐसी स्थिति में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) चीफ वीवीएस लक्ष्मण आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम के हेड कोच होंगे।

आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।

भारत के आयरलैंड दौरे का शेड्यूल

पहला टी20 – 18 अगस्त (मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड)

दूसरा टी20 – 20 अगस्त (मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड)

तीसरा टी20 – 23 अगस्त (मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड)

ये भी पढ़ें: 

Bihar News: बिहार में जाति आधारित गणना को चुनौती देने वाली याचिकाएं खारिज, जानिए पूरा फैसला

MP Election 2023: इन नेताओं को नहीं मिलेगी BJP में एंट्री, ज्वॉइनिंग कमेटी में बड़ा फैसला

अगस्त का महीना होने वाला है बहुत ख़ास, आसमान में दिखेगा दो बार Supermoon

CG Elections 2023: एक-दूसरे को घेर रहीं कांग्रेस और बीजेपी, टिकट के लिए अपना रहीं यह फॉर्मूला

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article