IND vs AUS T20 Series: सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अपनी आक्रामक पारी को ‘बेखौफ’ करार दिया और मिडल ऑर्डर के इस बल्लेबाज ने साथ ही कहा कि उन्हें कप्तानी में डेब्यू करते हुए देश को जीत दिलाने पर गर्व है।
सूर्या ने खेली शानदार पारी
सूर्यकुमार ने 42 गेंद में 80 रन की पारी खेलने के अलावा इशान किशन के साथ तीसरे विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी भी की जिससे भारत ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक गेंद शेष रहते 2 विकेट से जीत दर्ज की।
सूर्यकुमार वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की 6 विकेट की हार के दौरान सिर्फ 18 रन बना पाए थे।
चोट के कारण हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी में टीम की अगुआई कर रहे सूर्यकुमार हालांकि अपने पसंदीदा प्रारूप में एक बार फिर शानदार लय में दिखे। उन्होंने अपनी पारी में 4 छक्के और 9 चौके मारे।
मुझे विश्वास था: रिंकू सिंह
मैच के बाद रिंकू सिंह ने कहा, “मुझे विश्वास था कि मैं मैच खत्म करूँगा और आखिरी गेंद पर अपनी टीम को मैच जिता दूंगा।”
वहीं एक शब्द में अपने खेल का जिक्र करने के लिए कहने पर सूर्यकुमार ने इसे ‘बेखौफ’ करार दिया। कप्तान ने इशान किशन की भी तारीफ की जिन्होंने 39 गेंद में 58 रन की पारी खेलकर उनका अच्छा साथ निभाया और जीत के लिए शानदार मंच तैयार किया।
Rinku Singh said, "I was confident to finish the match and win the match for my team on the last ball".
– The confidence of Rinku…!!! 🫡🔥 pic.twitter.com/VPhlzb42Wv
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 23, 2023
लक्ष्य का पीछा करते हुए 190.47 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले सूर्यकुमार ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उसने (किशन) मेरी काफी मदद की। मेरे निडर क्रिकेट खेलने के लिए उसका वहां टिके रहना और उसकी पारी बेहद महत्वपूर्ण थी।’’
ड्रेसिंग रूम में इतना अनुभव नहीं है: सूर्या
अंत में रिंकू सिंह ने 14 गेंद में नाबाद 22 रन की पारी खेलकर भारत की जीत सुनिश्चित की। सूर्यकुमार ने BCCI से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वह काफी धैर्य के साथ खेला, यह हालांकि काफी दबाव वाली स्थिति थी। जब वह बल्लेबाजी के लिए आया तो काफी शांतचित्त था और उसने जो जज्बा दिखाया मुझे लगता है कि वह शानदार था।’’
यह पूछने पर कि क्या ऑस्ट्रेलिया के 200 रन से अधिक के स्कोर को देखने के बाद ड्रेसिंग रूम में तनाव था, कप्तान ने कहा, ‘‘थोड़ा बहुत। ड्रेसिंग रूम में इतना अनुभव नहीं है लेकिन सभी लड़के रोमांचित थे। जब उन्होंने स्कोर देखा तो सिर्फ इतना कहा कि अगर हम जीते तो काफी मजा आएगा।
ये भी पढ़ें:
Rajasthan Assembly Election 2023: 25 नवंबर की सुबह होगा 199 सीटों पर मतदान, तैयारियां हुई पूरी
CG Election Result 2023: सटोरियों का सियासी गणित, इस पार्टी की जीत का दावा
UP News: प्रेमी से शादी की जिद में टॉवर पर चढ़ी बसंती, वीरू ने कर दिया था इंकार
Bank Holiday 2023: आज ही निपटा लें पूरे काम, कल से लगातार तीन दिन के लिए बंद रहेंगे बैंक
ind vs aus, ind vs aus t20 series, ind vs aus 1st t20, suryakumar yadav, rinku singh, ishan kishan, bcci, hardik pandya