CG Political News: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बाद अब भाजपा और कांग्रेस अब लोकसभा चुनाव (CG Political News) की तैयारी में जुट गए हैं।
दोनों ही दलों ने चुनाव (CG Political News) के लिए प्रभारियों की तैनाती कर दी है। वहीं अब प्रत्याशी चयन को लेकर भी माथापच्ची शुरू हो गई है।
विधानसभा चुनाव (CG Political News) के बाद सियासी दलों ने लोकसभा की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है।
विधानसभा में जीत से जहां भाजपा (Chhattisgarh BJP) में उत्साह है। वहीं कांग्रेस के लिए हार से हतोत्साहित कार्यकर्ताओं को रीचार्ज करना बड़ी चुनौती है।
ऐसे में तय है कि जीत के लिए प्रत्याशी चयन (CG Political News) से लेकर बेहतर मैनेजमेंट का अहम योगदान होगा।
संबंधित खबर:
Rajasthan Karanpur News: राजस्थान में भाजपा ने जिसे बनाया था मंत्री वो चुनाव ही हार गया
BJP कार्यकर्ताओं का कर रही सम्मान
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (CG Political News) में जीत के बाद भाजपा उत्साह में है। भाजपा ने संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मान समारोह की शुरुआत कर दी।
चार संभागों में कार्यकर्ताओं का सम्मान कर दिया गया है। इसी के साथ लोकसभा प्रभारियों की नियुक्तियां भी कर दी गई है।
भाजपा के आला नेता लगातार बैठकें कर लोकसभा चुनाव की रणनीति (CG Political News) भी बना रहे हैं। साथ की कार्यकर्ताओं को एक्टिव भी कर दिया गया है।
कांग्रेस में टिकट देने के लिए बनी क्लस्टर कमेटी
वहीं कांग्रेस ने टिकट वितरण (CG Political News) के लिए अलग अलग क्लस्टर के अनुसार कमेटी गठित की है।
जल्द ही कांग्रेस के लोकसभा स्तरीय सम्मेलनाें की शुरुआत भी होने जा रही है। 11 जनवरी को कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट पहली बार रायपुर पहुंचेंगे।
इसके बाद प्रत्याशी चयन (CG Political News) की रणनीति पर भी चर्चा होगी।
संबंधित खबर:
कांग्रेस दो फॉर्मूले पर कर रही काम
माना जा रहा है कि कांग्रेस इस बार अपनी सीटें (CG Political News) बढ़ाने दो फॉर्मूले पर काम कर रही है।
पहले फॉर्मूले में सभी बड़े नेताओं को लोकसभा चुनाव (CG Political News) में उतारने का विकल्प रखा गया है।
दूसरा फॉर्मूला नए नेताओं को लेकर है। कांग्रेस इस बात पर विचार कर रही है कि सभी सीटों पर नए चेहरों (CG Political News) को अवसर दिया जाए।
ये भी पढ़ें:
Mohammed Shami Arjun Awards: मोहम्मद शमी समेत 26 प्लेयर अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित
Shahdol News: शहड़ोल से एक बार फिर सामने आया सलाखों से बच्चों को दागने का मामला