MP News: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा राम महोत्सव के तहत देश भर के मंदिरो में सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
PM के आवाहन के बाद इंदौर और भोपाल में भी इस अभियान की शुरुआत की गई। भोपाल और इंदौर में मंत्रियों ने हाथों में झाड़ू थामकर मंदिरों में चलाया सफाई अभियान चलाया।
नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने हाथो में थामा झाड़ू
अभियान को आगे बढ़ाते हुए इंदौर में प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने हाथो में झाड़ू थाम लिया और मंदिरो में सफाई अभियान चलाया।
दरअसल अयोध्या में श्रीराम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए देशभर के मंदिरो में सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
इसी को लेकर इंदौर में प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और भाजपा विधायक रमेश मैंदोला ने नंदा नगर स्थित साईं मंदिर में सफाई अभियान चलाया।
इस दौरान (MP News) कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पूरे देश में राम महोत्सव चल रहा है।
भगवान श्रीराम जल्द ही अपने महल में विराजमान होने जा रहे है। सारे मंदिरो में दीप जलाये जाएंगे। 22 जनवरी को सवा करोड़ दिये इंदौर के मंदिरो में लगाए जायेंगे।
संबंधित खबर:मप्र में 16 जनवरी को संभवत एक सफाईकर्मी को टीका लगाकर होगी टीकाकरण अभियान की शुरुआत
कैबिनेट मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने भी की सफ़ाई अभियान की शुरुआत
इसी कड़ी में भोपाल (MP News) में कैबिनेट मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने भी सफ़ाई अभियान की शुरुआत की है।
मंत्री सारंग ने दुर्गा धाम मन्दिर अशोका गार्डन से मन्दिर स्वच्छता अभियान शुरु कर मन्दिर प्रांगण में साफ-सफाई की।
साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर नरेला विधानसभा के सभी मंदिरों में सफ़ाई अभियान की शुरुआत कर मंत्री सारंग ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा पर पूरे विश्व में दीपोत्सव मनेगा।
नरेला विधानसभा में भी धूमधाम से दीपोत्सव मनाएंगे। हर मन्दिर को स्वच्छ और सुंदर बनाएं। हर क्षेत्र के मन्दिर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
नरेला विधानसभा में मन्दिर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है और यह अनवरत जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें: