Advertisment

Kerala News: केरल के पटाखा गोदाम में हुआ तेज धमाका, एक व्यक्ति की मौत 16 घायल

Kerala News: केरल के कोच्चि के त्रिपुनिथुरा में अवैध पटाखा गोदाम में सोमवार को हुए भीषण विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

author-image
Manya Jain
Kerala News: केरल के पटाखा गोदाम में हुआ तेज धमाका, एक व्यक्ति की मौत 16 घायल

KeralaNews: केरल के कोच्चि के त्रिपुनिथुरा में रहवासी क्षेत्र में संचालित अवैध पटाखा गोदाम में सोमवार को भीषण विस्फोट हुआ. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

Advertisment

पुलिस के मुताबिक इस धामके में महिलाओं और बच्चों सहित 16 अन्य लोग घायल हो गए हैं. चार घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

घायलों को नजदीकी अस्पताल से कलामासेरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है.

संबंधित खबर:

Harda Factory Blast Impact: हरदा हादसे से नर्मदा पर मंडरा रहा प्रदूषण का खतरा, जानें सहायक नदी क्या बदलेगी अपना रास्ता!

Advertisment

   भारी मात्रा में पटाखों से हुआ विस्फोट 

जिला प्रशासन के अनुसार, मृत व्यक्ति की पहचान तिरुवनंतपुरम के रहने वाले विष्णु के रूप में की गई है. लेकिन अन्य की जानकारी नहीं मिल पाई है.

हालांकि विस्फोट के सटीक कारण का अब तक पता नहीं चल पाया है. लेकिन मौके पर पहुंचे दमकल एवं बचावकर्मियों ने कहा कि गोदाम में लाए गए भारी मात्रा में पटाखों में एक साथ विस्फोट होने की आशंका है.

फायरब्रिगेड एवं बचाव विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि यह एक भीषण विस्फोट था. जिसके कारण कई किलोमीटर दूर तक कंपन महसूस किये गये हैं.

Advertisment

उन्होंने कहा कि स्थानीय फायरब्रिगेड सेंटर पर भी झटके महसूस किए गए.

   अधिकारी ने दी जानकारी 

अधिकारी ने बताया कि आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया, लेकिन इससे पहले ही आसपास के इलाकों में भारी नुकसान हो चुका था.

दमकल विभाग के सहायक स्टेशन अधिकारी ने मीडिया को बताया, “हमें इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि इस घनी आबादी वाले इलाके में पटाखा गोदाम संचालित किया जा रहा है.

इसे संचालित करने वालों ने इसके लिए कोई अनुमति नहीं ली थी।” यह स्पष्ट करते हुए कि विस्फोट का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चला है, उन्होंने कहा कि वे स्थानीय लोगों द्वारा दी गई जानकारी पर जांच कर रहें हैं.

Advertisment

संबंधित खबर:

Harda Factory Blast: हरदा ब्लास्ट मामले में छठवां आरोपी गिरफ्तार, देवास के खातेगांव से पकड़ाया

   स्थानीयों ने बताया घटनाक्रम 

जिन्होंने कहा कि दुर्घटना तब हुई जब एक वाहन से पटाखे गोदाम में उतारे जा रहे थे. अधिकारी ने कहा, “स्थानीय लोगों ने कहा कि गोदाम कुछ समय से इलाके में संचालित किया जा रहा था और स्थानीय मंदिर उत्सव के हिस्से के रूप में पटाखों का भंडारण किया गया था.

पुलिस का कहना है कि " भारी मात्रा में भडारण का वेरिफिकेशन करना होगा. अभी तक हमें इसके संचालन के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.

इलाके में कई दो मंजिला इमारतों की छतें गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त पाई गईं. विस्फोट के प्रभाव से कई घरों के दरवाजे और खिड़कियां उड़ गईं और आसपास खड़ी कारों को ईंट और टाइलें गिरने से नुकसान पहुंचा है.

blast Kerala News kerala police Kochi news केरल धमाका पटाखा गोदाम
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें