Advertisment

Ayodhya Ram Mandir: जानें क्या होती है प्राण प्रतिष्ठा, मूर्ति में जान डाल देती है प्राण-प्रतिष्ठा, ईश्वर की समस्त शक्तियां हो जाती हैं समाहित

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में स्थित श्री राम जन्मभूमि पर लगभग 500  साल बाद श्री राम के भव्य मंदिका निर्माण कार्य आज पूरा हो गया है.

author-image
Kalpana Madhu
Ayodhya Ram Mandir: जानें क्या होती है प्राण प्रतिष्ठा, मूर्ति में जान डाल देती है प्राण-प्रतिष्ठा, ईश्वर की समस्त शक्तियां हो जाती हैं समाहित

Ayodhya Ram Mandir: सालों का इंतजार आज खत्म हो गया. अयोध्या में स्थित श्री राम जन्मभूमि (Ayodhya Shree Ram Janmbhumi) पर लगभग 500  साल बाद श्री राम के भव्य मंदिर (Shree Ram Mandir) का निर्माण कार्य आज पूरा हो गया है.

Advertisment

आज राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत 15 जनवरी से ही अनुष्ठान शुरू हो चुके थे. वहीं, इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेद कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं.

राम मंदिर में की जाने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों के मन में सवान जरूर आ रहा होगा कि आखिर प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा क्यों की जाती है और  इसका क्या महत्व है.

प्राण प्रतिष्ठा क्या है

अगर शाब्दिक अर्थ की बात करें तो प्राण का अर्थ है जीवन शक्ति और प्रतिष्ठा का अर्थ है स्थापना. प्राण प्रतिष्ठा का अर्थ होता है किसी जीवन शक्ति को स्थापित करना. धार्मिक रुप से प्राण प्रतिष्ठा एक तरह का धार्मिक अनिष्ठान है जिसका दो धर्मों में पालन किया जाता है.

Advertisment

हिन्दू और जैन धर्म के लोग इसके जरिए किसी मंदिर में पहली बार भगवान की मूर्ति स्थापित करते हैं. ये काम कई पूजारियों की उपस्थिति में होता हैं जिसमें कई सारे धार्मिक मंत्रों और भजनों को भी शामिल किया जाता है.

हिन्दू धर्म में अगर किसी मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा ना हुआ हो तो उसे पूजा करने योग्य नहीं माना जाता है.

क्यों जरूरी होती है मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा?

हिंदू धर्म के मुताबिक, किसी भी मंदिर में देवी-देवता की मूर्ति स्थापित करने से पहले उस मूर्ति की विधि-विधान से प्राण प्रतिष्ठा करना बेहद जरूरी होता है. प्राण प्रतिष्ठा का मतलब है कि मूर्ति में प्राणों की स्थापना करना या  जीवन शक्ति को स्थापित करके किसी भी मूर्ति को देवता के रूप में बदलना.

Advertisment

प्राण प्रतिष्ठा के दौरान मंत्रों का उच्चारण और विधि-विधान से पूजा करके मूर्ति में प्राण स्थापित किए जाते हैं.  किसी भी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करते समय कई चरणों से होकर गुजरना पड़ता है. इन सभी चरणों को अधिवास कहा जाता है.

हिंदू धर्म के पुराणों और ग्रंथों में प्राण प्रतिष्ठा का वर्णन किया गया है. हिंदू धार्मिक ग्रंथों के मुताबिक, बिना प्राण प्रतिष्ठा के किसी भी प्रतिमा की पूजा नहीं की जा सकती है. प्राण प्रतिष्ठा से पहले तक प्रतिमा निर्जीव रहती है और प्राण प्रतिष्ठा के बाद ही उसमें जीवन आता है और वह पूजनीय योग्य बन जाती है.

क्या है प्राण प्रतिष्ठा की पूरी प्रक्रिया?

प्राण प्रतिष्ठा के दौरान कई चरण होते हैं, जिसे अधिवास कहा जाता है. अधिवास वह प्रक्रिया है जिसमें मूर्ति को विभिन्न चीजों में डुबोया जाता है. इस प्रक्रिया के तहत मूर्ति को पहले पानी में रखा जाता है. फिर मूर्ति को अनाज में रखा जाता है.

Advertisment

इसके बाद मूर्ति को फलों में रखा जाता है और फिर इसे औषधि, केसर और फिर घी में रखा जाता है.

ये भी पढ़ें :

MP Ayodhya Ram Mandir: ओरछा में CM मोहन और शिवराज ने एक साथ की श्रीराम राजा सरकार की पूजा

MP Ayodhya Ram Mandir: इंदौर के इस मंदिर में विराजते हैं मूंछो वाले श्रीराम और लक्ष्मण, जानें मूंछ राम दरबार की रोचक कथा

CG Ayodhya Ram mandir: राममय हुआ ननिहाल,सीएम पहुंचे शबरी माता मंदिर, जानें आज छत्तीसगढ़ में कहां क्या कार्यक्रम

Ram Mandir Ayodhya: 500 साल का इंतज़ार हुआ खत्म, रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हुई संपन्न, देखें तस्वीरें

Ayodhya Ram Mandir Pran-Pratistha Live: भए प्रकट कृपाला… PM मोदी ने काजल लगाकर की पूजा-अर्चना, 84 सेकंड में पूरा हुआ विधान

hindi news Ramlala Pran Pratishtha Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha Process and Importance of Pran-Pratishtha What is Pran-Pratishtha in Hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें