Advertisment

Hing Ke Upay: नौकरी पाने, दुशमन और कर्ज से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं हींग के ये टोटके, हो सकते हैं कारगार

Hing Ke Upay: नौकरी पाने, दुशमन और कर्ज से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये हींग के ये टोटके, हो सकते हैं कारगार

author-image
Preeti Dwivedi
Hing Ke Upay: नौकरी पाने, दुशमन और कर्ज से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं हींग के ये टोटके, हो सकते हैं कारगार

Hing Ke Upay: ज्योतिष में कुंडली के उपाय के साथ-साथ कई और भी उपाय बताए जाते हैं। जिन्हें करके लोग अपनी समस्याओं से छुटकारा पाने का प्रयास करते हैं। इन्हीं उपायों में आज हम बात करेंगे हींग के टोटके की। जी हां ज्योतिष में हींग के कुछ ऐसे उपाय हैं जिन्हें करके आप दुश्मन और कर्ज से मुक्ति पा सकते हैं।

Advertisment

हींग न सिर्फ आपके स्वास्थ्य को ठीक करती है बल्कि ये आपके जीवन में आ रही समस्याओं का भी अच्छा खासा समाधान हो सकती है। ज्योतिष शास्त्र में हींग के कई उपाय और टोटके बताएं गए हैं। ऐसा माना जाता है कि अगर इन उपायों को यदि पूरे विश्वास के साथ किया जाए तो दुश्मनों और कर्ज से आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है।

ये हैं हींग ये आसान उपाय और टोटके

अगर आपको भी हर समय व्यापार में हानि का डर सताता है तो ऐसे में आप से बेहद आसान उपाय कर सकते हैं। इसके लिए आपको करना ये है कि घर से निकलने पर एक ग्राम हींग अपने दाएं हाथ में रखें। इसके बाद मन ही मन श्रीं श्रीं श्रीं का उच्चारण करने के बाद इसे खा लें। इसके बाद हींग खाने के बाद घर से बाहर कदम रखें। इसमें ध्यान रखने वाली बात ये है कि वापस घर की तरफ पलटकर नहीं देखना है। ऐसा माना जाता है कि ये टोटका करने से आपको काम में हानि होने की बजाए कार्य में निश्चित सफलता मिलती है।

दूर होगी नकारात्मकता

अगर आप घर में लड़ाई झगड़ा और आपसी कलह से परेशान हैं। घर में निगेटिव एनर्जी का असर है तो हींग का यह टोटका अपना सकते हैं। इसके लिए आ 5 ग्राम हींग, 5 ग्राम कपूर और 5 ग्राम काली मिर्च के पाउडर को एक साथ मिला लें। अब इस पाउडर की सरसों के बराबर गोलियां बनाएं। अब इन सभी गोलियों को बराबर हिस्सों में बांटकर लें। दो जगह इन्हें बांट कर दो अलग—अलग पोटलियां बना लें। इनमें से एक को सुबह और दूसरी को शाम को जला दें। अगर ये उपाय आप तीन दिन लगातार करते हैं तो इससे घर में लगी बुरी नजर और​ निगेटिव एनर्जी खत्म हो जाती है।

Advertisment

नौकरी न मिलने से परेशान करें ये उपाय

अगर आप नौकरी न मिलने से परेशान हैं तो इसके लिए आप हींग का ये टोटका कर सकते हैं। इसके लिए एक चुटकी भर हींग लें। फिर इसे अपने माथे और सिर से उतारा करके चौराहे पर फेंक दें। इसे करते समय आपको ध्यान ये रखन है कि आपको इस बीच कोई देखे नहीं। ऐसा करने से आपकी नौकरी मिलने की संभावना बढ़ सकती है।

तंत्र मंत्र के डर को दूर करने के लिए

अगर आपको लगता है कि किसी ने आप पर तंत्र मंत्र कर रखा है या फिर आप पर कोई उपरी बाधा है तो इसे दूर रखने के लिए आप हींग के पानी से कुल्ला करें। आपको ध्यान रखना है कि हींग के इस टोटके को आपको पूर्णिमा की रात को रकना है।

नोट: इस लेख में दी जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर ले लें।

Advertisment

Lahsun Ke Totke : एक लहसुन का ये छोटा सा टोटका आपको कर देगा मालामाल

Shaadi Ke Totke: नहीं हो रही है शादी, आ रही हैं बाधाएं, इन टोटकों से होगी चटमंगनी पट ब्याह

Lal Kitab ke Totke: पर्स में रखें ये खास चीज़, आर्थिक तंगी दूर करेगा लाल किताब का ये आसान उपाय, जानें अचूक टोटके

Hing Ke Upay, Hing Ke Totke, jyotish, aarthik tangi dur karne ke upay, naukri paane ke upay, bansal news

Advertisment
Bansal News jyotish aarthik tangi dur karne ke upay Hing Ke Totke Hing Ke Upay naukri paane ke upay
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें