Hindi Current Affairs MCQs – 30 July 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 30 जुलाई 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, UPSC, SSC, BPSC, BPSC Teacher Exam 2023, UPPSC, सभी Banking Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army, एयर फ़ोर्स, नेवी, पुलिस सेवा परीक्षा 2023 और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
प्रश्न: निम्नलिखित में किस राज्य ने हाल ही में सरकारी योजनाओं और सेवाओं के लाभ को जरूरतमंद और योग्य लोगों तक पहुंचाने और शासन के मूल्यांकन सुनिश्चित करने के लिए ‘मुख्यमंत्री कमांड सेंटर’ और ‘सीएम डैशबोर्ड’ (CM Command Center and CM Dashboard) लॉन्च किया है?
(A) दिल्ली (Delhi)
(B) उत्तराखंड (Uttarakhand)
(C) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
(D) महाराष्ट्र (Maharashtra)
उत्तर (Ans): (C) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
प्रश्न: निम्नलिखित में से किस ऑनलाइन मार्केटप्लेस ने कश्मीर में डल झील (Dal Lake) पर अपने पहले फ्लोटिंग स्टोर की शुरुआत की है.
(A) अमेज़ॅन (Amazon)
(B) फ्लिपकार्ट (Flipkart)
(C) स्नैपडील (Snapdeal)
(D) इ-बे (eBay)
उत्तर (Ans): (A) अमेज़ॅन (Amazon)
प्रश्न: हाल ही में जलवायु परिवर्तन पर अंतर–सरकारी पैनल (Intergovernmental Panel on Climate Change – IPCC) के अध्यक्ष के रूप में निम्नलिखित में से किसे नियुक्त किया गया है?
(A) अब्दालह मोकस्सिट (Abdalah Mokssit)
(B) जेम्स फर्ग्यूसन ‘जिम’ स्केया (James Ferguson ‘Jim’ Skea)
(C) एर्मिरा फ़िडा (Ermira Fida)
(D) आंद्रेज महेसिक (Andrej Mahecic)
उत्तर (Ans): (B) जेम्स फर्ग्यूसन ‘जिम’ स्केया (James Ferguson ‘Jim’ Skea)
प्रश्न: क्रिसिल (CRISIL) की कॉर्पोरेट बैंकिंग रैंकिंग 2023 (Corporate Banking Ranking 2023) में निम्नलिखित में से किस बैंक ने प्रथम स्थान हासिल किया है?
(A) इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank)
(B) एक्सिस बैंक (Axis Bank)
(C) एचडीएफसी बैंक (HSFC Bank)
(D) आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
उत्तर (Ans): (C) एचडीएफसी बैंक (HSFC Bank)
प्रश्न: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति से वहां के संविधान का 13वां संशोधन (13th Amendment of Constitution) लागू करने का आग्रह किया?
(A) नेपाल (Nepal)
(B) भूटान (Bhutan)
(C) म्यांमार (Myanmar)
(D) श्रीलंका (Sri Lanka)
उत्तर (Ans): (D) श्रीलंका (Sri Lanka)
प्रश्न: देश में बुनियादी साक्षरता (Basic Literacy) को बढ़ावा देने हेतु केंद्र सरकार ने हाल ही में निम्नलिखित में से कौन-सा ऐप लॉन्च किया है?
(A) एडूकेयर (EduCare)
(B) उल्लास (ULLAS)
(C) साक्षर (Sakshar)
(D) एकलव्य (Eklavya)
उत्तर (Ans): (B) उल्लास (ULLAS)
नोट (Note): उल्लास (Understanding Lifelong Learning for All in Society – ULLAS) मोबाइल एप्लिकेशन बुनियादी साक्षरता को व्यापक रूप से सुलभ बनाने के लिए प्रौद्योगिकी की क्षमता का उपयोग करने की दिशा में डिजिटल गेटवे के रूप में काम करता है.
प्रश्न: हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सल्फर से लेपित (Sulfur-coated Urea – SCU) एक नई प्रकार की यूरिया लॉन्च किया है. इसे क्या नाम दिया गया है?
(A) यूरिया गोल्ड (Urea Gold)
(B) यूरिया सुपर (Urea Super)
(C) किसानमित्र यूरिया (KisanMitra Urea)
(D) सुल्फेरिया (Sulferea)
उत्तर (Ans): (A) यूरिया गोल्ड (Urea Gold)
नोट (Note): सल्फर से लेपित (Sulfur-coated Urea – SCU) यूरिया गोल्ड मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार करने और किसानों के खर्चों को कम करने उद्देश से लॉन्च किया गया है. इससे खेतों में कम खाद देनी पड़ेगी और फसल की उपज और क्वालिटी भी बढ़ेगी।
प्रश्न: हाल ही में यूएस इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (Development Finance Corporation DFC) के उप–मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में निम्नलिखित में से किसे नियुक्त किया गया है?
(A) अपर्णा श्रीवास्तव (Aparna Shrivastava)
(B) स्कॉट नाथन (Scott Nathan)
(C) मिशेल ज़ारनियाक (Michelle Czarniak)
(D) निशा बिस्वाल (Nisha Biswal)
उत्तर (Ans): (D) निशा बिस्वाल (Nisha Biswal)
प्रश्न: ‘मेरा गांव, मेरी धरोहर’ (Mera Gaon Meri Dharohar) निम्नलिखित में से किस मंत्रालय की पहल है?
(A) केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय (Union Ministry of Rural Development)
(B) केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय (Union Ministry of Culture)
(C) केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Ministry of Home Affairs)
(D) केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय (Union Ministry of Education)
उत्तर (Ans): (B) केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय (Union Ministry of Culture)
ये भी पढ़ें:
Hindi Current Affairs MCQs, हिंदी करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ट प्रश्न, 30 जुलाई 2023 करेंट अफेयर्स MCQs, 30 July 2023 Current Affairs MCQs in Hindi, July 2023 Current Affairs MCQs in Hindi, July 2023 Current Affairs MCQs