Hindi Current Affairs MCQs – 03 August 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 03 अगस्त 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs MCQs in Hindi)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, UPSC, SSC, BPSC, BPSC Teacher Exam 2023, UPPSC, सभी Banking Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army, एयर फ़ोर्स, नेवी, पुलिस सेवा परीक्षा 2023 और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
प्रश्न: हाल ही में निम्नलिखित किस राज्य की कैबिनेट ने राज्य में 19 नए ज़िलों के गठन को मंज़ूरी दी है?
(A) कर्नाटक (Karnataka)
(B) राजस्थान (Rajathan)
(C) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)
(D) महाराष्ट्र (Maharashtra)
उत्तर (Ans): (B) राजस्थान (Rajathan)
प्रश्न: राजमार्ग उपयोगकर्ता दिशा निर्देशन और अनुभव को बढ़ाने के लिए हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India – NHAI) ने कौन-सा ऐप लॉन्च किया है?
(A) मार्गदर्शक (MargDarshak)
(B) राजमार्ग लोकेटर (Rajmargh Locator)
(C) राजमार्गयात्रा (RajmargYatra)
(D) गंतव्य (Gantavya)
उत्तर (Ans): (C) राजमार्गयात्रा (RajmargYatra)
प्रश्न: भारत को वैश्विक शिक्षा का केंद्र बनाने की दिशा में केंद्र भारत सरकार ने हाल ही में कौन-सा पोर्टल लॉन्च किया है?
(A) एजुकेशन गुरु (Education Guru)
(B) स्टडी इन इंडिया (Study In India)
(C) गुरुकुल ऑनलाइन (Gurukul Online)
(D) इंडिया ऑनलाइन (India Online)
उत्तर (Ans): (B) स्टडी इन इंडिया (Study In India)
प्रश्न: अगस्त 2023 में गृह मंत्रालय ने निम्नलिखित में से वीज़ा की किस एक नई श्रेणी शुरू की है?
(A) मेडिकल वीजा (Medical Visa)
(B) ट्रांजिट वीज़ा (Transit Visa)
(C) आयुष वीजा (Ayush Visa)
(D) प्रोजेक्ट वीजा (Project Visa)
उत्तर (Ans): (C) आयुष वीजा (Ayush Visa)
प्रश्न: निम्नलिखित में से किस देश ने हाल ही में ओशन शील्ड-2023 (Ocean Shield-2023) नामक सैन्य अभ्यास शुरू किया है?
(A) नॉर्वे (Norway)
(B) ऑस्ट्रेलिया (Australia)
(C) रूस (Russia)
(D) यूएसए (USA)
उत्तर (Ans): (C) रूस (Russia)
प्रश्न: केंद्र सरकार ने अपने उपक्रमों के विवाद निपटारे के लिए हाल ही में किस योजना की शुरूआत की है?
(A) सरकारी भरोसा 2.0
(B) विवाद से विश्वास 2.0
(C) विवाद निस्तारण 2.0
(D) जन सुनवाई 2.0
उत्तर (Ans): (B) विवाद से विश्वास 2.0
प्रश्न: हाल ही में राजस्थान कैबिनेट ने 19 नए ज़िलों के गठन को मंज़ूरी दी है. इसके बाद राज्य में कुल ज़िलों की संख्या कितनी हो जाएगी?
(A) अड़तालीस (Forty Eight)
(B) पचास (Fifty)
(C) बावन (Fifty Two)
(D) चौवन (Fifty Four)
उत्तर (Ans): (B) पचास (Fifty)
प्रश्न: हाल ही में गृह मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए वीजा की एक नयी श्रेणी ‘आयुष वीजा’ (Ayush Visa) का उद्देश्य क्या है?
(A) विदेशियों को भारत में मेडिकल प्रैक्टिस करने के लिए उत्साहित करना
(B) भारत में चिकित्सा पर्यटन को बढ़ावा देना
(C) भारत में विदेशियों को मेडिकल शिक्षा के लिए बढ़ावा देना
(D) विदेशियों को देश में मेडिकल कॉलेज खोलने के उत्साहित करना
उत्तर (Ans): (B) भारत में चिकित्सा पर्यटन को बढ़ावा देना
प्रश्न: चतुर्थ राष्ट्रीय जल पुरस्कार (4th National Water Awards) के अंतर्गत वर्ष 2023 में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार निम्नलिखित में किस राज्य प्रदान किया गया?
(A) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)
(B) ओडिशा (Odisha)
(C) हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)
(D) सिक्किम (Sikkim)
उत्तर (Ans): (A) मध्य प्रदेश
प्रश्न: राष्ट्रीय हृदय प्रत्यारोपण दिवस (National Heart Transplant Day) निम्नलिखित में से किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 03 अगस्त (August 02)
(B) 03 अगस्त (August 03)
(C) 04 अगस्त (August 04)
(D) 05 अगस्त (August 05)
उत्तर (Ans): (B) 03 अगस्त (August 03)
ये भी पढ़ें:
Hindi Current Affairs MCQs, हिंदी करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ट प्रश्न, 03 अगस्त 2023 करेंट अफेयर्स MCQs, 03 August 2023 Current Affairs MCQs in Hindi, August 2023 Current Affairs MCQs in Hindi, August 2023 Current Affairs MCQs, August 2023 Latest Current Affairs MCQs, Hindi Current Affairs Vastunishth Prashn