Hindi Current Affairs MCQs – 01 August 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 01 अगस्त 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, UPSC, SSC, BPSC, BPSC Teacher Exam 2023, UPPSC, सभी Banking Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army, एयर फ़ोर्स, नेवी, पुलिस सेवा परीक्षा 2023 और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
प्रश्न: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (Association for Democratic Reforms – ADR) के हालिया सर्वेक्षण के अनुसार प्रति विधायक उच्चतम औसत संपत्ति और सबसे अधिक अरबपति विधायकों वाला राज्य निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(A) कर्नाटक (Karnataka)
(B) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
(C) राजस्थान (Rajathan)
(D) तमिलनाडु (Tamil Nadu)
उत्तर (Ans): (A) कर्नाटक (Karnataka)
प्रश्न: हाल ही में ‘लोकमान्य तिलक पुरस्कार 2023’ (Lokmanya Tilak Award 2023) से निम्नलिखित में से किसे सम्मानित किया गया है?
(A) रतन टाटा (Ratan Tata)
(B) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)
(C) शरद पवार (Sharad Pawar)
(D) उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray)
उत्तर (Ans): (B) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)
प्रश्न: हाल ही में चीन के चेंगदू में आयोजित ‘FISU वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2023’ (FISU World University Games 2023) में दो स्वर्ण पदक जीतने वाले ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (Aishwarya Pratap Singh Tomar) निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित हैं?
(A) शूटिंग (Shooting)
(B) तीरंदाजी (Archery)
(C) बैडमिंटन (Badminton)
(D) तैराकी (Swimming)
उत्तर (Ans): (A) शूटिंग (Shooting)
प्रश्न: हाल ही में प्रकाशित ‘कारगिल: एक यात्री की जुबानी’ (Kargil: Ek Yatri Ki Jubani) पुस्तक के लेखक निम्नलिखित में से कौन हैं?
(A) ऋषि राज (Rishi Raj)
(B) चेतना मारु (Chetna Maru)
(C) आर. चिदंबरम (R Chidambaram)
(D) अश्विंदर सिंह (Ashwinder Singh)
उत्तर (Ans): (A) ऋषि राज (Rishi Raj)
प्रश्न: वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web – WWW) का दुनिया पर क्रांतिकारी और दूरगामी प्रभाव और महत्व रेखांकित करने के लिए प्रत्येक वर्ष वर्ल्ड वाइड वेब दिवस (World Wide Web Day) निम्नलिखित में से किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 01 अगस्त (August 01)
(B) 02 अगस्त (August 02)
(C) 03 अगस्त (August 03)
(D) 04 अगस्त (August 04)
उत्तर (Ans): (A) 01 अगस्त (August 01)
प्रश्न: हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले मोईन अली (Moeen Ali) निम्नलिखित में से किस देश के खिलाड़ी हैं?
(A) इंग्लैण्ड (England)
(B) पाकिस्तान (Pakistan)
(C) बांग्लादेश (Bangladesh)
(D) वेस्ट इंडीज (West Indies)
उत्तर (Ans): (A) इंग्लैण्ड (England)
प्रश्न: पेशेवर सॉकर से हाल ही में संन्यास लेने वाले डिफेंडर डिएगो गोडिन (Diego Godin) निम्नलिखित में से किस देश के फुटबॉल खिलाड़ी हैं?
(A) उरुग्वे (Uruguay)
(B) अर्जेंटीना (Argentina)
(C) पुर्तगाल (Portugal)
(D) इटली (Italy)
उत्तर (Ans): (A) उरुग्वे (Uruguay)
प्रश्न: हाल ही में भारत और मोल्दोवा ने हाल में किस क्षेत्र में परस्पर सहयोग हेतु द्विपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है।
(A) अंतरिक्ष अनुसंधान (Space Research)
(B) कृषि (Agriculture)
(C) प्राकृतिक आपदा प्रबंधन (Natural Disaster Management)
(D) अणु ऊर्जा (Atomic Energy)
उत्तर (Ans): (B) कृषि (Agriculture)
ये भी पढ़ें:
Hindi Current Affairs MCQs, हिंदी करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ट प्रश्न, 01 अगस्त 2023 करेंट अफेयर्स MCQs, 01 August 2023 Current Affairs MCQs in Hindi, July 2023 Current Affairs MCQs in Hindi, July 2023 Current Affairs MCQs, July 2023 Latest Current Affairs MCQs Hindi Current Affairs Vastunishth Prashn