Advertisment

Himanta Biswa Sarma On Congress: कांग्रेस में महिलाओं के लिए सेफ माहौल बनाइए

Himanta Biswa Sarma On Congress: गुवाहाटी। भारतीय युवा कांग्रेस (IYC) के अध्‍यक्ष श्रीनिवास बीवी लगातार मुश्किलों में बने हुए हैं। हाल ही...

author-image
Bansal news
Himanta Biswa Sarma On Congress: कांग्रेस में महिलाओं के लिए सेफ माहौल बनाइए

Himanta Biswa Sarma On Congress: गुवाहाटी। भारतीय युवा कांग्रेस (IYC) के अध्‍यक्ष श्रीनिवास बीवी लगातार मुश्किलों में बने हुए हैं। हाल ही में इनके खिलाफ उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए असम पुलिस की एक टीम के कर्नाटक रवाना हो चुकी है। असम पुलिस की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने हमला बोला है दरअसल, श्रीनिवास बीवी पर असम यूथ कांग्रेस की पूर्व अध्‍यक्ष अंगकिता दत्ता ने उत्पीड़न का आरोप लगाया है। ऐसे में कांग्रेस के पार्टी प्रवक्‍ता रणदीप सुरजेवाला ने असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा को घेरा है।

Advertisment

यह भी पढ़े: Himanta Biswa Sarma On Congress: कांग्रेस में महिलाओं के लिए सेफ माहौल बनाइए

https://twitter.com/ANI/status/1650025926389035009?s=20

यह भी पढ़े: Amritpal Singh Arrested: ‘नहीं चाहता था खून-खराबा’, अमृतपाल की गिरफ्तारी पर बोली सीएम मान

सुरजेवाला ने सीएम पर साधा निशाना

रणदीप सुरजेवाला ने रविवार को कर्नाटक में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्रीनिवास के खिलाफ पुलिस कार्रवाई को लेकर सरमा (Assam CM) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “असम के दलबदलू मुख्यमंत्री जो अमित शाह से भी आगे निकल गए हैं। सरमा खबरों में बने रहने के लिए अब अपनी हरकतों के लिए बदनाम हो गए हैं। हम इस प्रोपेगेंडा को पूरी तरह से खारिज करते हैं।”

Advertisment

असम सीएम का सुरजेवाला पर पलटवार

असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने सुरजेवाला के आरोपों पर पलटवार किया है। हिमंत ने कहा कि श्रीनिवास बीवी के खिलाफ राज्य पुलिस की कार्रवाई कानून के अनुसार है। कांग्रेस पार्टी के भीतर महिला कार्यकर्ता के लिए सुरक्षित माहौल की कमी के लिए उन्हें दोष देना अनुचित है। हिमंता ने श्रीनिवास को भेजे गए पुलिस के नोटिस को साझा किया और कांग्रेस से आरोपी को कानूनी प्रक्रिया में सहयोग करने की सलाह देने को कहा।

ये भी पढ़े: 

मशीन से खाने की क्वालिटी होगी चेक! कुपोषण खत्म करने के लिए सरकार की अनोखी मुहिम

Twitter Blue Tick: चर्चित हस्तियों के खातों पर ब्लू टिक बहाल

Ricky Pointing Statement: रिकी पोंटिंग ने सचिन तेंदुलकर के लिए कही ये बात

Advertisment
Congress CM Assam Himanta Biswa Sarma On Congress
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें