Advertisment

Healthy Relationship Tips : होने वाली है शादी, चेक कर लें पार्टनर की ये आदतें, भविष्य में न झेलना पड़े परेशानी

Healthy Relationship Tips : होने वाली है शादी, चेक कर लें पार्टनर की ये आदतें, भविष्य में न झेलना पड़े परेशानी healthy-relationship-tips-health-and-lifestyle-things-couples-should-talk-about-before-marriage-health-new-married-life-tips

author-image
Preeti Dwivedi
Healthy Relationship Tips : होने वाली है शादी, चेक कर लें पार्टनर की ये आदतें, भविष्य में न झेलना पड़े परेशानी

नई दिल्ली। शादी एक ऐसा कदम जो Health And LifeStyle आपकी जिंदगी बदल Healthy Relationship Tips देता है। ऐसे में यदि आप गलत पार्टनर का चुनाव करते हैं तो आपको जीवन भर पछताना पड़ता है। महज किसी को प्यार करना या जान—पहचान में रिश्ते जोड़ना काफी नहीं है। आपको इसके लिए बहुत सतर्क रहनेे की जरूरत है। हम सभी जानते हैं व्यक्ति में कुछ ऐसी सकारात्मक और नकारात्मक आदतें होती हैं जिन्हें अगर आपने नहीं पहचाना तो ये ​जीवन चौपट कर सकती हैं। आइए चिकित्सकों के अनुसार जानते हैं शादी करने के पहले आपके पार्टनर में ऐसी कौन सी आदतें हैं जो देखना जरूरी हैं।

Advertisment

दूसरों की बात न सुनने की आदत —
कई लोगों की आदत होती है अपनी बात कहते चले जाते हैं। दूसरों को कहने का मौका नहीं देते। ऐस में सामने वाला अपना पक्ष नहीं रख पाता। ऐसे में यदि आपका होने वाला जीवनसाथी भी कुछ इसी तहर की आदतों का शिकार है तो ध्यान रखें इस बात पर शादी के पहले आपको विचार करने की जरूरत है। ये आदतें आपकी शादीशुदा जीवन में दरार डाल सकती हैं।

यह भी पढ़े : Soaked Almonds With Raisins Benefits : क्या आपने कभी एक साथ खाई है भीगी किसमिस और बादाम! पीरियड क्रैम्प से मिलेगी निजात

हमेशा झूठ बोलने की आदत —
यदि आपके पार्टनर को झूठ बोलने की आदत है तो सबसे पहले शादी के निर्णय पर एक बार पुन:विचार करें। यदि इंसान इस आदत से घिरा होता है तो इस व्यक्ति की बात पर विश्वास करना बड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में रिश्ता मजबूत होने की बजाए कमजोर होता चला जाता है।

Advertisment

अपनी बातों का पक्का न होना —

कई बार ऐसा होता है कि सामने वाला अपनी बात कह कर उसे पूरा नहीं करता है। अगर ये बात गलती से होती है तो इस पर विचार करने की जरूरत है। अगर वादा करके तोड़ना उसकी आदत हैं तो ये संभव है कि भविष्य में वह आपकी जिम्मेदारी न उठा सकें। शादी करने से पहले इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है।

यह भी पढ़े : When To Use Curd : करते हैं दही का सेवन! हो जाएं सावधान, इस स्थिति में बढ़ सकती है परेशानी

दिखावे की आदत —
पैसा एक इंसान के जीवन में सबसे बड़ी दूरी का कारण बन सकता है। अगर आपका होने वाला पार्टनर आपसे ज्यादा धनवान या पैसे वाला है। तो ध्यान रखें उसे कहीं शो—आफ करने की आदत तो नहीं। ऐसा व्यक्ति में आपके जीवन में समस्या खड़ी कर सकता है।

Advertisment

खुद का काम सबसे श्रेष्ठ समझता
कुछ लोगों की आदत होती है जो अपने ही काम को अहमियत देते हैं। ऐसे में ये समस्या उन पार्टनरों को ध्यान में जरूर रखना चाहिए जिसमें दोनों वर्किंग में हैं। जहां हो सकता है शादी के बाद आपका पार्टनर आपको अपना काम छोड़ने के लिए कहे। जो भविष्य में आपके विच्छेद का कारण बन सकता है।

फोन चैक करने की आदत
अगर आपके होने वाले पार्टनर को बार—बार आपका फोन चैक करने की आदत है तो समझ जाइए वह इंसान शकीला यानि शक करने की प्रकृति का है। यदि आपके पार्टनर में ये आदत है तो हो सकता है शादी के बाद भी वह आपका फोन चैक करे।

अपने आप को समझते हों परफेक्ट —
अगर सामने वाला हर बात में अपने आप को परफेक्ट समझता हो। इतना ही नहीं सभी को अपने आगे तुच्छ समझता हो तो आप समझ लें कि वह भविष्य में आपकी बात कभी नहीं सुनेगा। आपको अपने साथ तुलना करके नीचे दिखाने की कोशिश करेगा।

Advertisment

यह भी पढ़े :Side Effects of Jaggery Tea : सर्दियों में गुड़ की चाय पीने वाले पढ़ ले ये खबर! बढ़ सकती हैं परेशानियां

सफल शादीशुदा जिंदगी के लिए इन बातों को अपनाना है जरूरी —

  • अपने जीवनसाथी से झूठ न बोलें
  • हर स्थिति में उसका साथ दें।
  • यदि पार्टनर के व्यवहार में बदलाव होता है तो उससे उस बदलाव का कारण जानने की कोशिश करें।
  • अपने पार्टनर पर शक न करें।
  • अपनी निजी जिंदगी में किसी तीसरे को दखलअंदाजी न करने दें।
  • किसी भी प्रकार का फैसला लेने से पहले अपने पार्टनर की सलाह जरूर लें। क्योंकि जिंदगी दोनों की एक—दूसरे से जुड़ी है।

नोट : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित है। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

यह भी पढ़े : Right Time To Drink Water : जान लें कब—कब पीना है पानी, ताकि न हो कोई परेशानी, अपने आप शरीर होगा ‘डिटॉक्स’, ये रहा सही समय

health health tips cancer Weight Loss Beauty and Personal Care diabetes Health New Healthy Living Heart Health home remedies pregnancy Relationships Thyroid relationship relationship problems 5 things a man needs before marriage building healthy relationship good relationship health tips by adab healthy relationship healthy relationship tips healthy relationships how to have a healthy relationship new best relation health tips new health tips new health tips about wife husband relationship questions to ask before getting married relationship advice relationship goals relationship help relationship tips things couples should talk about before marriage unhealthy relationship what is a healthy relationship
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें