Hardoi Road Accident: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सोमवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हुए हैं। फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Hardoi: Three dead and five injured after a car rammed into a truck in Shahabad, late last night (December 7) . The injured have been shifted hospital
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 7, 2020
जानकारी के मुताबिक, जिले के शाहाबाद (Shahabad) कोतवाली क्षेत्र में हरदोई-शाहजहांपुर मार्ग पर एक कार खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की जान चली गई। पांच लोग घायल हो गए। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले गई।
Chhattisgarh News: कोरिया जिले में भालू ने ली 4 लोगों की जान, 3 घायल, सरकार देगी 6 लाख का मुआवजा
मृतकों में देवेंद्र (25), सुनील कुमार (33), अखिलेश (50) हैं। वहीं घायलों में आशीष, दिनेश (56), शिवम (17), आकाश (18), छोटे लाल (45) शामिल हैं।
कौशांबी में कार पर पलटा ट्रक, 8 लोगों की मौत
इससे पहले 2 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के कौशांबी में भीषण सड़क हादसा हुआ था। यहां बालू से लदा ट्रक एक कार के ऊपर पलट गया था। ट्रक की चपेट में आने से कार के ड्राइवर समेत आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो लोगों ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई थी। टायर फटने की वजह से ट्रक असंतुलित होकर अचानक पलट गया था।
शादी समारोह से लौट रही थी स्कॉर्पियो
यह सड़क दुर्घटना कड़ाधाम कोतवाली इलाके के देवीगंज चौराहे के पास हुई थी। हादसे का शिकार हुई स्कॉर्पियो शादी समारोह से लौट रही थी। कोखराज थाना के शहजादपुर से बारात लौट रही थी। स्कॉर्पियो में कुल दस लोग सवार थे। जिनमें से 6 महिलाओं और दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी।