Advertisment

Hardoi Road Accident: हरदोई में खड़े ट्रक से टकराई कार, तीन लोगों की मौत, पांच घायल

author-image
Sonu Singh
Hardoi Road Accident: हरदोई में खड़े ट्रक से टकराई कार, तीन लोगों की मौत, पांच घायल

Hardoi Road Accident: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सोमवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हुए हैं। फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, जिले के शाहाबाद (Shahabad) कोतवाली क्षेत्र में हरदोई-शाहजहांपुर मार्ग पर एक कार खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की जान चली गई। पांच लोग घायल हो गए। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले गई।

Chhattisgarh News: कोरिया जिले में भालू ने ली 4 लोगों की जान, 3 घायल, सरकार देगी 6 लाख का मुआवजा

Advertisment

मृतकों में देवेंद्र (25), सुनील कुमार (33), अखिलेश (50) हैं। वहीं घायलों में आशीष, दिनेश (56), शिवम (17), आकाश (18), छोटे लाल (45) शामिल हैं।

Bhopal Murder News: तलैया क्षेत्र में युवक की चाकू मारकर हत्या, घटना के कुछ घंटो बाद ही दो आरोपी गिरफ्तार

कौशांबी में कार पर पलटा ट्रक, 8 लोगों की मौत
इससे पहले 2 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के कौशांबी में भीषण सड़क हादसा हुआ था। यहां बालू से लदा ट्रक एक कार के ऊपर पलट गया था। ट्रक की चपेट में आने से कार के ड्राइवर समेत आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो लोगों ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई थी। टायर फटने की वजह से ट्रक असंतुलित होकर अचानक पलट गया था।

Advertisment

शादी समारोह से लौट रही थी स्कॉर्पियो
यह सड़क दुर्घटना कड़ाधाम कोतवाली इलाके के देवीगंज चौराहे के पास हुई थी। हादसे का शिकार हुई स्कॉर्पियो शादी समारोह से लौट रही थी। कोखराज थाना के शहजादपुर से बारात लौट रही थी। स्कॉर्पियो में कुल दस लोग सवार थे। जिनमें से 6 महिलाओं और दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी।

Advertisment
चैनल से जुड़ें