गुजरात। Hardik Patel To Join BJP इस वक्त की बड़ी खबर राजनीतिक गलियारे से सामने आ रही है जहां पर आज पाटीदार नेता हार्दिक पटेल (Hardik Patel) भाजपा का दामन थामने जा रहा है जहां पर आज सुबह 9 बजे से कार्यक्रम शुरू हो जाएगा।
पार्टी में शामिल होने से पहले किया ट्वीट
आपको बताते चलें कि, आज तय कार्यक्रम के अनुसार, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल अपने 15 हजार कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी में शामिल होने वाले है। जहां पर पार्टी में शामिल होने से पहले हार्दिक ने ट्वीट करते हुए कहा कि, “मैं आज से एक नया अध्याय प्रारंभ करने जा रहा हूं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के लिए काम करूंगा।” उन्होंने हाल ही में कांग्रेस पार्टी को छोड़ा था और आज भाजपा में शामिल होंगे।
हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर कहा, “मैं आज से एक नया अध्याय प्रारंभ करने जा रहा हूं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के लिए काम करूंगा।”
उन्होंने हाल ही में कांग्रेस पार्टी को छोड़ा था और आज भाजपा में शामिल होंगे। pic.twitter.com/Tf6OcHJm9S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2022
दोपहर 2 बजे शुरू होगा कार्यक्रम
बता दें कि, नेता हार्दिक पटेल ने एक पोस्टर भी जारी किया है. इसके अनुसार बताया गया है कि हार्दिक पटेल 2 जून को गुरुवार के दिन पटेल कमलम् गांधीनगर में बीजेपी में शामिल होंगे. पोस्टर में बताया गया है कि हार्दिक के बीजेपी में ज्वाइन होने के कार्यक्रम आज सुबह 9 बजे से शुरू होगा. वह सुबह 9 बजे घर पर दूर्गा पाठ करेंगे इसके बाद वह सुबह 10 बजे SGVP गुरुकुल पर श्याम और धनश्याम की आरती करेंगे। सदस्यता कार्यक्रम आज दोपहर 12 बजे शुरू होगा।
पढे़ें ये खबर भी-
Hardik Patel Join BJP: इस दिन थाम सकते है हार्दिक भाजपा का दामन, आखिर क्यों बदली पार्टी