Shahar Me Aaj : शहर में आज कहां-क्या, जानकारी आपके काम की

ठाकुर हरिशचंद्र सिंह – संगीत समारोह
शाम 6:30 बजे से रात 9:30 बजे तक।
मुंबई के फेमस बांसुरी वादक पंडित राकेश चौरसिया, युवा तबला वादक अंशुल प्रताप सिंह की कई कलाकारों सहित प्रस्तुति।
एंट्री फ्री।
पता — शहीद भवन।
चिल्ड्रन फिल्म फेस्टिवल – ब्लू अम्ब्रेला:
शाम 6:30 बजे।
डायरेक्टर: विशाल भारद्वाज।
साल 2005 में बनी 90 मिनट की फिल्म ब्लू अम्ब्रेला रस्किन बॉन्ड कि नॉवल पर आधारित है। जिसमें बताया गया है कि कैसे दूसरों की खुशी के लिए अपनी पसंदीदा चीज से सेक्रिफाइस करना पड़ता है।
एंट्री फ्री।
पता: भारत भवन।
एग्जीबिट ऑफ द मंथ – करामकी तथोकाकम शॉल:
सुबह 11 से शाम 6 बजे तक
मणिपुर के थंगाल जनजाति की विशेषता बताते इस ट्रेडिशनल शॉल की बुनाई हाथ से की जाती है। जिसमें सफेद, बैंगनी, काले, और लाल रंग के ऊनी धागों से वीबिंग होती है। इसकी खासियत है कि इसे केवल घर के बड़े पुरुष ही पहन सकते हैं।
एंट्री फ्री।
एड्रेस: मानव संग्राहलय।
फ्लॉवर रिलीफ आर्ट वर्कशॉप:
सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक।
एजुकेशनल प्रोग्राम ‘करो और सीखो’ के अंतर्गत 10 जून तक फ्लॉवर रिलीफ आर्ट वर्कशॉप का आयोजन किया है।
जो इसमें भाग लेना चाहते हैं वे आज यानि 2 जून को गेट नं. 1 और गेट नं. 2 पर पहुंच कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
फीस – 500 रुपए।
एड्रेस: मानव संग्रहालय।
ड्रामा वर्कशॉप:
शाम 5 से शाम 7 तक।
त्रिकर्षि नाट्य संस्था द्वारा 20 जून तक नि:शुल्क ड्रामा वर्कशॉप का आयोजन किया है।
वर्कशॉप में प्रतिभागियों को एक्टिंग की बारीकियां, नृत्य, संगीत, शारीरिक संचालन, रूप सज्जा, और मंच सज्जा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
एंट्री फ्री।
एड्रेस: नर्मदा मंदिर, तुलसी नगर।
फ्लाइट शुरू:
एलाइंस एअर की जबलपुर-भोपाल-ग्वालियर फ्लाइट के लिए बुकिंग आज से।
4 जून से शुरू होने जा रही है ये फ्लाइट।
सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को रहेगी।
कनेक्टिविटी दिल्ली से ग्वालियर।
सप्ताह में 4 दिन बिलासपुर रूट पर भी उड़ान भरेगी।
बिजली कटौती:
सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक
कहां : रेगालिया हाइट्स, कोहेफिजा हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी, जैन मंदिर, ओल्ड मिनल रेसीडेंसी, के एल सेक्टर जाटखेड़ी, बाग मुगलिया बस्ती , सेमरी, अमरावद कलां, भोजनगर, हिमांशु ग्रीन, कांकरिया, इमलिया, देहरिकला, सुरैया नगर, इनायतपूरा, रतनपुर और आसपास के इलाकों में बिजली नहीं रहेगी।
0 Comments