हाइलाइट्स
-
हरदा के नए कलेक्टर बने आदित्य सिंह ।
-
नए एसपी अभिनव चौकसे बनाए गए।
-
हरदा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में सरकार ने की थी बड़ी कार्रवाई।
Harda Factory Blast:आदित्य सिंह हरदा के नए कलेक्टर बनाए गए हैं। वहीं अभिनव चौकसे हरदा के नए एसपी बनाए गए है। हरदा हादसे के बाद सरकार ने बाद बुधवार देर शाम कलेक्टर ऋषि गर्ग और एसपी संदीप कुमार कंचन को हटा दिया था।
हरदा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में सरकार ने बड़ी कार्रवाई की थी। मोहन सरकार ने पहले SP संजीव कुमार कंचन को और उसके बाद कलेक्टर ऋषि गर्ग को हटा दिया था। उन्हें मंत्रालय में अटैच किया गया है। इसके साथ ही कारखाना निरीक्षक एवं सहायक संचालक, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा नवीन कुमार बरवा को भी सस्पेंड कर दिया है।
कलेक्टर, SP पर इन कारणों से हुई कार्रवाई
तत्कालीन नर्मदापुरम कमिश्नर ने सिर्फ दीवाली तक स्टे दिया था। इसके बाद स्टे की अवधि खत्म होने के बाद जिला प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की।
क्षमता से अधिक बारूद होने पर उसकी निगरानी नहीं की गई और न ही विनष्टीकरण किया गया।
अवैध रूप से चल रही फैक्ट्री में ट्रकों से बारूद का स्टॉक आता रहा। इसकी जिला प्रशासन को भनक तक नहीं लगी।
संबंधित खबर:Harda Factory Blast: हरदा हादसे के बाद जागा प्रशासन, इन पटाखा दुकानों और गोदामों पर मारे छापे
सस्पेंड क्यों हुए बरवा
हरदा हादसे को लेकर तत्कालीन कारखाना निरीक्षक नवीन कुमार बरवा को सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। काम में लापरवाही बरतने को लेकर नवीन कुमार बरवा पर ये कार्रवाई की गई है। बता दें, कि पटाखा फैक्ट्री के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कारखाना बिना लायसेंस के चल रहा था।
जिसमें खतरनाक विस्फोटक सामग्री को बनाया जा रहा था। फैक्ट्री में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं पाये गए। काम में लापरवाही बरतने पर नवीन कुमार बरवा पर कार्रवाई की गई।