HBD Rajesh Khanna: बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (HBD Rajesh Khanna) को कोई नहीं भूल सकता है। वे भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी शानदार एक्टिंग को कभी कोई भी नहीं भूल सकता है। आज (29 दिसंबर 2024) राजेश खन्ना की 82वीं बर्थ एनवर्सरी है।
राजेश खन्ना (HBD Rajesh Khanna) ने 1969 से 1971 के बीच लगातार 17 ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं, जिसके बाद वे हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार के नाम से चर्चित हो गए। ये रिकॉर्ड आज भी उनके नाम है। आज इस खास मौके पर राजेश खन्ना की जिंदगी से जुड़े कुछ किस्सों के बारे में जानते हैं, जिनके बारे में शायद ही आपने सुना होगा।
एक्स गर्लफ्रेंड के घर के आगे से ने निकाली थी बारात
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 1966 में राजेश खन्ना (HBD Rajesh Khanna) की मुलाकात अंजू महेंद्रू से हुई थी। जानकारी के मुताबिक, दोनों को पहली नजर में ही प्यार हो गया था। राजेश खन्ना तब इंडस्ट्री के सुपरस्टार थे। वहीं, अंजू तब अपने करियर के शुरुआती फेज में थीं। बताया जाता है कि एक्टर राजेश खन्ना बहुत पजेसिव नेचर के थे और वे नहीं चाहते थे कि अंजू फिल्मों में काम करें। इसके चलते उनके रिश्ते में दूरियां आ गई थीं। उसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था।
ब्रेकअप के बाद राजेश खन्ना (HBD Rajesh Khanna) ने साल 1973 में डिंपल कपाड़िया से शादी कर ली थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डिंपल से शादी करने जा रहे राजेश खन्ना ने अंजू महेंद्रू को चिढ़ाने के लिए बारात उनके घर के सामने से निकाली थी। साथ ही अंजू के घर के सामने पूरे आधे घंटे तक डांस भी किया गया था।
असली नाम जतिन खन्ना
राजेश खन्ना (HBD Rajesh Khanna) का जन्म 1942 को अमृतसर में हुआ था। उनका असली नाम जतिन खन्ना था और उनके अंकल के तलवार ने फिल्मों में आने से पहले उनका नाम जतिन से बदलकर राजेश रख दिया था।
राजेश खन्ना के नाम पर भीख मांगते थे भिखारी
राजेश खन्ना (HBD Rajesh Khanna) का ऐसा स्टारडम था कि फिल्म इंडस्ट्री के लिए भगवान बन गए थे। यही नहीं भिखारी उनके नाम पर भीख भी मांगते थे। राजेश खन्ना ने खुद एक बार एक भिखारी को ऐसा करते देखा था।
सुसाइड करना चाहते थे खन्ना
बताया जा रहा है कि राजेश खन्ना (HBD Rajesh Khanna) की लगातार 7 फिल्में फ्लॉप हुईं तो वे बुरी तरह से टूट गए थे। इसके चलते वे नशे में डूबने लगे थे। यासिर उस्मान ने अपनी किताब ‘The Untold Story of India’s First Superstar’ में इस बारे जिक्र किया था। जानकारी के मुताबिक, राजेश खन्ना समंदर में डूबना चाहते थे, लेकिन उसके बाद उन्होंने अपना फैसला बदल लिया था।
ऐसा रिकॉर्ड जिसे कोई नहीं तोड़ पाया
साल 1969 से लेकर 1975 तक राजेश खन्ना (HBD Rajesh Khanna) का ऐसा राज चला कि थिएटर में उनकी बैक टू बैक फिल्में रिलीज होती रहीं। वे पहले ऐसे स्टार थे जिन्होंने 17 हिट फिल्में लगातार दी थी। उनका ये रिकॉर्ड आज तक कोई एक्टर नहीं तोड़ पाया है।
ये भी पढ़ें…ऐश्वर्या, कैटरीना नहीं, ये मॉडल थी सलमान का पहला प्यार