Advertisment

Bhopal News: रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बाद, हबीबगंज GRP थाना का नाम भी बदला

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अब हबीबगंज GRP थाने का नाम भी बदल दिया गया है। अब इसे रानी कमलापति जीआरपी थाना के नाम से जाना जाएगा।

author-image
Bansal News
Bhopal News: रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बाद, हबीबगंज GRP थाना का नाम भी बदला

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अब हबीबगंज GRP थाने का नाम भी बदल दिया गया है। अब इसे रानी कमलापति जीआरपी थाना के नाम से जाना जाएगा। करीब सात माह पहले ही हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलते हुए रानी कमलापति रेलवे स्टेशन किया गया था। अब स्टेशन के GRP थाने का नाम भी बदल दिया गया है।

Advertisment

दरअसल, नवंबर 2021 में हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति के नाम पर कर दिया गया था। तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर को भोपाल पहुंचकर इस स्टेशन का उद्घाटन करते हुए नाम बदलने की घोषणा की थी। उस समय से हबीबगंज जीआरपी थाने का नाम बदलने की भी चर्चा शुरू हो गई थी।

पीएम मोदी ने रानी कमलापति स्टेशन का उद्घाटन किया था

15 नवंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल पहुंचे थे। तब पीएम मोदी ने ही रानी कमलापति स्टेशन का उद्घाटन किया था। 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंति के दिन पीएम मोदी भोपाल पहुंचे थे। यहां मोदी ने आदिवासी समुदाय को संबोधित किया था। साथ ही रानी कमलावती स्टेशन का उद्घाटन भी किया था।

दरअसल, तब मध्य प्रदेश सरकार ने ही केन्द्र सरकार से जल्द ही भोपाल स्थित देश के सबसे आधुनिक हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन किए जाने का अनुरोध किया था। रानी कमलापति गोंड शासक निज़ाम शाह की पत्नी थीं। गोंड समुदाय भारत में आदिवासियों का सबसे बड़ा समुदाय है।

Advertisment

पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम भी टंट्या भील किया था

बता दें कि नवंबर 2021 में ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि इंदौर जिले में स्थित पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम भी टंट्या भील रेलवे स्टेशन होगा। टंट्या भील आदिवासी आदर्श एवं मध्य प्रदेश के जननायक थे।

मंडला जिले के रामनगर में जनजातीय गौरव सप्ताह के समापन समारोह को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम टंट्या भील रेलवे स्टेशन किए जाने की घोषणा की थी। साथ ही कहा था कि इंदौर स्थित भंवर कुआं चौराहे का नाम भी टंट्या भील चौराहा होगा।

यह भी पढ़ें-
9 June Ka Rashifal: तांबे के पात्र में लाल फूल डाल कर सूर्य देव को चढ़ाएं जल, इस राशि की खुलेगी किस्मत

Advertisment

CG में कांग्रेस-बीजेपी आमने सामने, सीएम भूपेश बघेल ने एक्सेप्ट किया केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का चैलेंज

Monsoon 2023: हफ्तेभर की देरी से मानसून पहुंचा केरल, 4 जून को पहुंचने की थी उम्मीद

bhopal news grp thana renamed habibganj grp thana of bhopal renamed habibganj grp thana renamed habibganj grp thana renamed as rani kamlapati thana rani kamlapati grp thana
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें