Advertisment

गुना टेकरी डकैती कांड का पर्दाफाश: महिलाओं के कपड़े पहनकर की थी डकैती, 500 CCTV खंगालने पर 6 सेकेंड के फुटेज से पकड़ाए

Guna News: गुना टेकरी डकैती कांड का पर्दाफाश, महिलाओं के कपड़े पहनकर की थी डकैती, 500 CCTV खंगालने पर 6 सेंकंड के फुटेज से पकड़ाए

author-image
Preetam Manjhi
Guna-News

Guna News: गुना के हनुमान टेकरी मंदिर में हुई डकैती का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। राजस्थान की कालबेलिया गैंग ने महिलाओं के कपड़े पहनकर वारदात को अंजाम दिया था। मामले की छान-बीन में करीब 500 CCTV को खंगाला गया। 20 पुलिसकर्मियों की टीम ने लगातार 20 दिन मेहनत कर पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1836264888517149134

500 CCTV खंगालने के बाद मिला 6 सेकेंड का क्लू

जब मामले की जांच की गई, तो घटना का पहला क्लू 14 दिन बाद मिला, जो कि सिर्फ 6 सेकेंड का CCTV फुटेज था। इसके लिए पुलिस ने 150 किलोमीटर में लगे करीब 500 CCTV फुटेज खंगाले। इसी क्लू के माध्यम से पुलिस एक हफ्ते में डकैतों तक पहुंच गई। मामले में 3 आरोपी बाबूलाल, शंकर और मोती सोनी को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों में से एक सुनार है। वह इन आभूषणों को गलाकर ईंट बना रहा था।

बता दें कि हनुमान टेकरी मंदिर गुना जिला मुख्यालय (Guna News) से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर है, जो कि महाभारत के समय का है। मंदिर को लेकर ऐसी मान्यता है कि यहां धनुर्धर करण ने तपास्या की थी। हनुमान जी की प्रतिमा 7वीं शताब्दी की बताई जाती है, जो कि स्वयं प्रकट हुई थी।

Guna-News

मामले की जांच के लिए गठित की थी साइबर टीम

इस डकैती का पर्दाफाश करना पुलिस (Guna News) के लिए एक बड़ी चुनौती थी। SP संजीव कुमार सिन्हा ने इसके लिए SIT टीम को गठित किया था। इसमें दो DSP रैंक के अफसर, दो TI समेत आरक्षकों को शामिल किया था।

Advertisment

इसके साथ ही एक तीन सदस्यीय साइबर टीम IG ने गठित की थी। इसमें 3 साइबर एक्सपर्ट थे। दोनों टीमों को मिलाकर 20 सदस्यों हो गए थे।

24-25 अगस्त की रात को हुई डकैती का पुलिस को 8 सितंबर तक कुछ पुख्ता हाथ नहीं लगा। हालांकि टीम अलग-अलग एंगल पर काम कर रहीं थीं, जिसके बाद भी कोई सफलता मिलती नहीं दिख रही थी।

Guna-News

टीम ने सीसीटीवी खंगालने किए शुरू

काफी संघर्ष के बाद भी कुछ नहीं मिल रहा था। इसके बाद पुलिस को जानकारी मिली थी कि डकैत भेष बदलकर और महिलाओं के कपड़े पहनकर मंदिर में घुसे थे।

Advertisment

पुलिस को कालबेलिया समाज के बदमाशों पक शक हुआ। वे टेकरी के पीछे से आए और डकैती करके इसी रास्ते से निकल लिए थे। पुलिस ने इसी आधार पर जांच की।

टेकरी के पीछे की तरफ से एक रास्ता रामटेकरी होते हुए बमोरी, फतहगढ़ की तरफ जाता है। टीम ने इसी रास्ते पर लगे करीब 500 CCTV खंगाले। इसके बाद पुलिस को 6 सेकेंड का क्लू मिला।

5 भाइयों और रिश्तेदारों ने मिलकर की थी चोरी

पुलिस को मिले 6 सेकेंड के सीसीटीवी फुटेज के आधरा पर संदेही बाबूलाल से पूछताछ की गई, तो पहले तो उसने इनकार कर दिया। इसके बाद उसके बाएं पैर की उंगलियों का मिलान टेकरी के सीसीटीवी फुटेज से किया गया, जो कि गर्भगृह में घुसने वाले एक आरोपी से मिल रहीं थी।

Advertisment

जब उसे फुटेज दिखाए गए और फिर से पूछताछ की गई तो उसने टूटते हुए अपना जुर्म स्वीकार किया। इसके साथ ही बताया कि उसने अपने 5 भाईयों और रिश्तेदारों के साथ डकैती की थी।

Guna-News

घर के पीछे गाड़ दिए थे गहने

डकैतो ने चोरी किए गए गहनों को घर के पीछे गाड़ दिए थे। जब आरक्षक पहुंचे थे तो उस समय एक सुनार के साथ मिलकर चांदी के आभूषणों को गलाया जा रहा था और सिल्ली बनाई जा रही थी। आरक्षकों के पहुंचने पर बदमाशों को शक हो गया था और उन्होंने गहने घर के पीछे गाड़ दिए थे।

ये खबर भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में मौसम विभाग की चेतावनी: 13 जिलों में बाढ़, 15 में मूसलाधार वर्षा, इस दिन होगी मानसून की वापसी

MP News: भोपाल में झांकियां निकालने के बाद मूर्ति विसर्जन, भक्त बोले- गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ

hindi news bhopal news MP news Guna News एमपी खबर हिंदी खबर भोपाल खबर गुना खबर robbery busted in guna guna tekri temple robbery busted guna hanumar tekri robbery busted गुना में डकैती का पर्दाफाश गुना टेकरी मंदिर डकैती का पर्दाफाश गुना हनुमार टेकरी डकैती का पर्दाफाश
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें