MP News: मध्यप्रदेश भी पिछले दस दिन भगवान गणेश की उपासना में लीन रहा। लोगों ने पूरे भक्ति-भाव से गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की और पूजा-अर्चनाकर अनंत चतुर्दशी यानी मंगलवार को उनका विसर्जन किया। राजधानी भोपाल में भी लोगों ने आज गणेश प्रतिमाओं का पूरे श्रद्धाभाव से विसर्जन किया। आइए तस्वीरों से गणेश उत्सव समारोह की कहानी बयां करते हैं-
देखें, गणेश विसर्जन की तस्वीरें-
भोपाल में शाहपुरा लेक, छोटा तालाब, हथाईखेड़ा डैम, भदभदा लेक में विसर्जन के लिए बनाए गए स्थानों पर गणपति की मूर्तियों का विसर्जन किया गया।
( सभी तस्वीरें मोहम्मद औसाफ ने अपने कैमरे में कैद कीं )
ये भी पढ़ें: MP Weather Update: MP में फिर शुरू होगा बारिश का दौर, जबलपुर समेत 8 संभाग में बारिश का अलर्ट