/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/GT-VS-MI-IPL-2023.jpg)
GT VS MI: आईपीएल 2023 प्लेऑफ्स का आज अंतिम चरण समाप्त हो गया है। आज क्वालिफायर-2 में गुजरात टाइटंस का सामना मुंबई इंडियंस से हुआ। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात ने मुंबई को 62 रनों से हरा दिया। इसी के साथ अब 28 मई को आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात का सामना चेन्नई से होगा।
[caption id="" align="alignnone" width="800"]शुभमन गिल की शानदार पारी[/caption]
मैच का लेखा-जोखा
दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में पिछले साल की चैंपियन गुजरात टाइटंस के सामने पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस हुआ। बारिश के कारण टॉस में 45 मिनट की देरी हुई। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। शुभमन गिल के शतक की बदौलत गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 233 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। मुंबई की टीम 18.2 ओवर में 171 रन पर सिमट गई। सूर्यकुमार यादव ने 33 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया साथ ही तिलक वर्मा ने 14 गेंद पर 43 रन बनाए। उन्होंने पांच चौके और तीन छक्के लगाए। इन दिनों बल्लेबाजों के अलावा किसी भी खिलाड़ी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा।
ये भी पढ़ें:
Devi lok Mahotsav: 52 शक्तिपीठों से आई माटी से सलकनपुर में देवी लोक का शिलान्यास, चार दिन शेष
Kuno National Park: चीतों की मौत पर CM ने बुलाई बैठक, क्या कहना है वन्यजीव विशेषज्ञ का
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें