उज्जैन । Ujjain Mahakal News: उज्जैन महाकाल महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग क्षरण मामले में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (Archaeological Survey of India) और भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (Geological Survey of India) का दल महाकाल मंदिर पहुंचा है। जहां टीम ने भगवान महाकाल को अर्पित किए जाने वाले आरओ जल, भस्म और श्रृंगार सामग्री के नमूने लिए हैं।
महाकाल मंदिर पहुंची GSI टीम
इस मामले में शिवलिंग क्षरण की जांच करने के लिए टीम उज्जैन महाकाल (Ujjain Mahakal News) पहुंच गई है। जहां पर भस्म, जल और चढ़ावे की सामग्री के सैंपल लिए जा रहे हैं। इस टीम में 5 सदस्य हैं। इसके बाद जांच टीम भोपाल में अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपेगी। आपको बता दें GSI की टीम दो दिन तक जांच करेगी।
संबंधित खबर
MP New CM: नए सीएम मोहन यादव ने तोड़ा दशकों पुराना मिथक, महाकाल पुजारी ने बताया राज
भस्म और आरती के लिए नमूने
आपको बता दें टीम ने इस दौरान भगवान को चढ़ने वाली भस्म (Ash/Bhasm) और अन्य पूजन सामग्री के नमूने भी लिए गए। उल्लेखनीय है कि ज्योतिर्लिंग क्षरण मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreem Court) के निर्देशानुसार GSI, ASI और केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान रुड़की (Central Building Research Institute Roorkee) के विशेषज्ञ समय-समय पर महाकाल मंदिर आते रहे हैं।
China Earthquake: चीन में भूकंप ने मचाई भयंकर तबाही, 116 से ज्यादा लोगों की गई जान
MP News: भोपाल में विश्वरंग महोत्सव-2023 की तैयारी, 54 देशों के साहित्यकारो से सजेगा महोत्सव