Advertisment

Insurance Claim Crime: एक करोड़ की बीमा राशि हड़पने जहरीले सांप से कटवाकर ली नानी की जान, सपेरे को दिए 30 हजार

Insurance Claim Crime: एक करोड़ की बीमा राशि हड़पने जहरीले सांप से कटवाकर ली नानी की जान, सपेरे को दिए 30 हजार

author-image
Agnesh Parashar
Insurance Claim Crime: एक करोड़ की बीमा राशि हड़पने जहरीले सांप से कटवाकर ली नानी की जान, सपेरे को दिए 30 हजार

हाइलाइट्स

  • छत्तीसगढ़ के पखांजूर में बांदे थाना के बांदेबस्ती इलाके का है मामला
  • 8 महीने पहले की हत्या का पुलिस ने अब किया खुलासा
  • आरोपी नाती, सपेरा और एलआईसी अधिकारी गिरफ्तार
Advertisment

Insurance Claim Crime: छत्तीसगढ़ के पखांजूर में हत्या का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। करोड़पति बनने के लिये नाती ने अपनी नानी को सांप से कटवाकर हत्या कर दी। इसके लिये सपेरे को 30 हजार रुपये भी दिए। पुलिस की पूछताछ के बाद सपेरे ने यह खुलासा किया। जिसके बाद आरोपी नाती को भी गिरफ्तार कर लिया है। 1 करोड़ के बीमा क्लेम (Insurance Claim Crime) के लिए नाती ने यह हत्या कराई थी।

    नाती ने ही कराया था बीमा

बांदे थाना के बांदेबस्ती निवासी आकाश पठारीया ने अपनी 53 वर्षीय नानी रानी पठारिया का पहले 50 लाख रुपये का बीमा कराया। बीमा शर्तों के अनुसार एक्सीडेंट में मौत होने पर 1 करोड़ रुपये क्लेम की राशि मिलना थी। इसके लिये 3 लाख रुपये वार्षिक प्रीमियम भी देना था। नाती आकाश पठारीया को क्लेम की राशि 1 करोड़ मिले, इसलिए उसने सांप से कटवाकर नानी की हत्या की। दुर्घटना में मौत होने के कारण आकाश ने बीमा कंपनी से 1 करोड़ रुपये क्लेम (Insurance Claim Crime) की राशि भी ले ली।

Image

    संबंधित खबर: Breaking: धूम्रपान से फेफड़ों का कैंसर होने के सबूत नहीं, बीमा कंपनी दावे का भुगतान करे- अदालत

Advertisment

    8 महीने पहले की थी हत्या

नाती ने घटना को अंजाम देने के लिये बहुत पहले से प्लानिंग की। 9 महीने पहले नानी का बीमा कराया। बीमा के एक महीने बाद जब नानी की तबीयत खराब हुई तो उन्हें अस्पताल ले जाने के लिये किराये से गाड़ी की। संबलपुर पहुंचने से पहले आकाश पठारीया ने सपेरा पप्पू राम नेताम से 30 हजार रुपये में नानी को सांप से कटवाने का सौदा तय किया। सांप से कटवाने के बाद जब नानी ने दम तोड़ दिया, तो उनका शव लेकर आकाश बांदे अस्पताल पहुंचा। पोस्टमार्टम में सांप से काटने से मौत के होने की पुष्टी हुई, जिसके आधार पर आकाश ने एक करोड़ का क्लेम (Insurance Claim Crime) ले लिया।

    ये भी पढ़ें:  Top Hindi News Today: पखांजूर में बीजेपी नेता असीम राय की गोली मारकर हत्या, AICC ने मप्र की 29 लोकसभा सीटों पर समन्वयकों की नियुक्ति की

    मृतिका के बेटे की शिकायत से हुआ खुलासा

मामले में संदेह होने पर मृतिका रानी के बेटे ने पुलिस से शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने गहराई से जांच शुरु की। हत्या के 8 महीने बाद पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया। मामले में आरोपी नाती, सपेरा सहित पुलिस ने एलआईसी मैनेजर तारक देवनाथ (Insurance Claim Crime) को भी गिरफ्तार किया है। आकाश पठारिया के पास से पुलिस ने 10 लाख नगद, सोने चांदी के साथ दो कार और एक बाइक बरामद की है।

Advertisment
CG Crime News gave contract for murder to a snake charmer grandson murdered his grandmother insurance claim crime killed her by getting bitten by a snake
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें