/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/sarguja-news-1.jpg)
Chattisgarh Sarguja News: प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के परफॉर्मेंस में लापरवाही बरतने पर सरगुजा मुख्य नगर पालिका सह नोडल अधिकारी और सहायक नोडल अधिकारी को नोटिस मिला है।
इस नोटिस में सीएमओ और प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के सहायक नोडल अधिकारी से 7 दिन के भीतर जवाब मांगा है।
इस संबंध में जवाब नहीं मिलने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात कही गई है।
नई सरकार बनते ही नगरीय प्रशासन विभाग सजग
छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनते ही प्रधानमंत्री आवास योजना को प्राथमिकता दी जा रही है। जिसे लेकर नगरीय प्रशासन विभाग भी एक्टिव हो गया है।
बता दें आवासों की धीमी गति के संबंध में नगरीय प्रशासन विभाग के विशेष सचिव ने नगरपालिका के सीएमओ व पीएम आवास योजना के सह नोडल अधिकारी चंदन शर्मा और प्रधानमंत्री आवास योजना के सहायक नोडल अधिकारी शिवा बर्मन को नोटिस भेजा है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/WhatsApp-Image-2023-12-15-at-13.34.16-465x559.jpeg)
अब तक पूर्ण नहीं हुआ कार्य
जांजगीर-नैला नगर पालिका में 216 प्रगति रत आवासों को जून 2023 तक पूर्ण हो जाना चाहिए था।
लेकिन 216 में से मात्र 84 आवास नवंबर तक पूर्ण हो सकें हैं।
यह निर्धारित लक्ष्य का मात्र 39 प्रतिशत हिस्सा है।
अधिकारी ने कही ये बात
प्रधानमंत्री आवास योजना की धीमी गति को लेकर नगरीय प्रशासन विभाग के विशेष सचिव डा. अ य्याज फकीर तंबोली ने नोटिस जारी की है।
इस नोटिस में लक्ष्य पूर्ण नहीं होने पर नाराजगी जताई. साथ ही कार्य में लापरवाही और उदासीनता बताई है।
बता दें राज्य में नई सरकार की कैबिनेट की पहली बैठक में प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना पर सरकार है। इसके चलते नगरीय प्रशासन विभाग भी जागा है।
ये भी पढ़ें:
Suryakumar Yadav: सीरीज के आखिरी मुकाबले में सूर्यकुमार को लगी गंभीर चोट, ले जाना पड़ा गोद में उठाकर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें