
Golden Globes 2024 List: आज ‘गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड’ का 81वां चैप्टर है। इस बार कैलिफोर्निया में इस इवेंट का आयोजन किया गया है। लायंसगेट प्ले पर इस इवेंट को स्ट्रीम किया जा सकता है।
‘गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड’ में इस बार ‘बार्बी’ और ‘ओपेनहाइमर’ जैसी फिल्मों का दबदबा देखने को मिल रहा है। बता दें कि फिल्म बार्बी ने 9 और ओपेनहाइमर को 8 श्रेणियों में नॉमिनेट किया गया है। आइए जानते हैं कि इस बार गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में किसने किस क्षेत्र में क्या जीता ।
https://twitter.com/ani_digital/status/1744227208850207086
सर्वश्रेष्ठ फिल्म- ओपेनहाइमर
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री- किलर्स ऑफ द मून के लिए लिली ग्लेडस्टोन
सर्वश्रेष्ठ फिल्म (म्यूजिकल/कॉमेडी) - पुअर थिंग्स
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (म्यूजिकल/कॉमेडी)- द होल्डओवर के लिए पॉल पॉल जियामाटी
सर्वश्रेष्ठ टीवी सीरीज ड्रामा - सक्सेशन
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (टीवी सीरीज में)- सक्सेशन के लिए सारा स्नूक
सर्वश्रेष्ठ टीवी सीरीज (म्यूजिकल/कॉमेडी)- द बीयर
सर्वश्रेष्ठ सिमित सीरीज, एंथोलॉजी सीरीज, टीवी फिल्म- बीफ
सिनेमेटिक और बॉक्स ऑफिस उपलब्धि- बार्बी
सर्वश्रेष्ठ मूल गीत- बार्बी से बिली इलिश और फिननेस का गीत व्हाट वाज आई मेड फॉर
संबंधित खबरें :
Oppenheimer Biggest Collection: तीसरे दिन फिल्म का शानदार प्रदर्शन,पहले वीकेंड पर 49 करोड़ की कमाई
सर्वश्रेष्ठ मूल स्कोर- ओपेनहाइमर के लिए लुडविग गोरान्सन
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (ड्रामा)- ओपेनहाइमरके लिए सिलियन मर्फी
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (म्यूजिकल/कॉमेडी)- पुअर थिंग्स के लिए एमा स्टोन
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक- ओपेनहाइमरके लिए क्रिस्टोफर नोलन
सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फिल्म- द बॉय एंड द हेरॉन
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (टीवी सीरीज में)- सक्सेशन में कीरन कल्किन
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (टीवी सीरीज- म्यूजिकल/कॉमेडी)- द बीयर में आयो एडेबिरी
सर्वश्रेष्ठ गैर-अंग्रेजी भाषा की फिल्म- एनाटॉमी ऑफ ए फॉल
टीवी पर स्टैंड-अप कॉमेडी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन- रिकी गेरवाइस, रिकी गेरवाइस आर्मगेडन
टीवी सीरीज में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (म्यूजिकल/कॉमेडी)- द बीयर के लिए जेरेमी एलन व्हाइट
सर्वश्रेष्ठ पटकथा- एनाटॉमी ऑफ ए फॉल के लिए जस्टिन ट्रिट और आर्थर हरारी
टीवी सीरीज में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता- सक्सेशन के लिए मैथ्यू मैकफैडन
टीवी सीरीज में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री- द क्राउन में एलिजाबेथ डेबिकी
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता- ओपेनहाइमर के लिए रॉबर्ट डाउनी
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री- द होल्डओवर्स के लिए दा'वाइन जॉय रैंडोल्फ
ये भी पढ़ें:
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें