नई दिल्ली। दीपावली Diwali 2022 करीब है। Gold Testing Tips चूंकि ये त्योहार fake gold testing माता लक्ष्मी का है इसलिए इस अवसर पर लोग ज्यादातर सोना खरीदते हैं। पर कई बार व्यापारी मुनाफा कमाने के चक्कर में Gold Testing Tipsनकली सोना भी पकड़ा देते हैं। ऐसे में यदि आप भी सोना खरीदना का सोच रहे हैं या खरीद चुके हैं तो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं कुछ ऐसे खास गोल्ड टेस्टिंग टिप्स। जिन्हें आप घर बैठे बड़ी ही आसानी से करके असली और नकली सोने की पहचान कर सकते हैं।
ज्वेलरी पर जरूर देखें हॉलमार्क का निशान —
आपको बता दें जब भी सोना fake gold खरीदें, तो उस पर हॉलमार्क (Hallmark) का निशान जरूर देखें। इससे प्रमाणित होने के मतलब है कि सोना असली है। इसका प्रमाण सर्टिफिकेशन ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड द्वारा दिया जाता है।
आपको बता दें यदि स्थानीय ज्वैलर्स बिना हॉलमार्क के गहने बेचते हैं तो इस स्थिति में खुद इसकी पहचान करनी होती है। आपको हमेशा सोना विश्वसनीय दुकान से खरीदना चाहिए। इसके अलावा बड़े शोरुम पर विश्वास किया जा सकता है। क्योंकि इनके द्वारासोने के असली होने को लेकर पूरे जरुरी दस्तावेज दिए जाते हैं।
सोने की पहचान के घरेलू उपाय — how to test gold and silver
पानी से सोने की पहचान —
घर पर सोने की प्योरिटी की जांच करने के लिए बाल्टी में पानी डालकर उसमें अपने गहने डालें। अगर गहना डूब जाए तो समझिए सोना असली है। वहीं दूसरी ओर अगर आपकी ज्वेलरी कुछ देर तैरती रहे। तो समझिए सोना नकली है। आपको बता दें सोना कितना भी हल्का हो, वह पानी में डूब जाता है।
सिरके से करें पहचान Vinegar
आपके किचिन में उपस्थित विनेगर यानी सिरका आपके असली और नकली सोने की पहचान कर सकता है। इसके लिए सोने के गहनों पर विनेगर की कुछ बूंदे डालें। अगर इसके रंग में कोई बदलाव होता है तो समझ लीजिए सोना नकली है। इसके विपरीत अगर इसका रंग नहीं बदलता तो समझ जाएं कि आपकी ज्वेलरी असली है। उसमें कोई मिलावट नहीं है।
नाइट्रिक एसिड से करें पहचान acid test
आप चाहें तो घर पर नाइट्रिक एसिड से भी सोने के असली या नकली होने की पहचान की जा सकती है। सोने के गहने को पहले थोड़ा खुरचें। इसके बाद इस पर नाइट्रिक एसिड की कुछ बूंदें डालें। इस कंडीशन में यदि इसका रंग बदलकर हरा हो जाए तो समझिए कि सोना नकली है। आपको बता दें जो असली सोना होता है वह कभी रंग नहीं बदलता है। लेकिन आपको बता दें इस दौरान ध्यान रखने वाली बात ये है कि इस टेस्ट में आपको सावधानी बरतनी होगी। क्योंकि एसिड से आपको नुकसान भी हो सकता है।
नहीं आती पसीने की बदबू —
आपको बता दें पसीने के संपर्क में आने पर अगर सोने से कभी भी बदबू नहीं आती। अगर पसीने के संपर्क में आने पर ये दुर्गंध दे तो समझिए उसमें मिलावट है। असली सोने से किसी भी तरह की बदबू नहीं आती है।
Vastu Shastra : बार-बार दूध का गिरना, किस बात का है संकेत
RBI Bank Locker Rules : कहीं आपका भी तो नहीं बैंक लॉकर, जान लें ये नियम