UP News: उत्तरप्रदेश में कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UPSTF) ने मुठभेड़ में गैंगस्टर अनिल को मार गिराया है। वह पिछले साल 2021 में जमानत मिलने के बाद से फरार था। पुलिस को सूचना मिली की कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस को उसके मेरठ में छिपे होने की सूचना मिली, जहां हुए मुठभेड़ में वह मारा गया।
बता दें कि दुजाना के खिलाफ 62 मामले दर्ज थे, जिनमें 18 हत्या, जबरन वसूली, लूटपाट, जमीन कब्जाने और अन्य शामिल थे। गैंगस्टर अनिल दुजाना के खिलाफ नोएडा, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हत्या, लूट, डकैती और उगाही जैसे संगीन मामलों में एफआईआर दर्ज हैं।
#WATCH अभी थोड़ी देर पहले सूचना मिली कि एक गैंगस्टर अनिल दुजाना, जिसपर बड़ी संख्या में मुकदमें दर्ज़ हैं, उसे मेरठ की STF यूनिट ने एक मुठभेड़ में मार गिराया है: अमिताभ यश, ADG, STF, लखनऊ https://t.co/AeGWo2X8D3 pic.twitter.com/LEpE2NZtS0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2023
बता दें कि दुजाना यूपी के नोएडा के बादलपुर का रहने वाला है। साल 2011 में दुजाना और उसके गैंग ने साहिबाबाद में एक शादी समारोह में गोलीकांड को अंजाम दिया था, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी।
दुजाना और भाटी गैंग की दुश्मनी
साल 2012 में दुजाना गैंग ने सुंदर भाटी और उसके करीबियों पर AK-47 राइफल से हमला किया था। सरकारी ठेकों, स्टील बारों की चोरी और टोल प्लाजा के ठेकों को लेकर दोनों गिरोह अक्सर आमने-सामने आ जाते थे। भाटी गैंग की धमकी के चलते ही पुलिस दुजाना को बुलेटप्रूफ जैकेट में कोर्ट ले जाती थी।
#WATCH उत्तर प्रदेश: यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में गैंगस्टर अनिल दुजाना मारा गया। वीडियो घटनास्थल से है। pic.twitter.com/PwH5aqlZ27
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2023
यह भी पढ़ें: Pass-key: गूगल का नया फीचर लॉन्च, पासवर्ड को किया बाय-बाय!
2012 में तिहरे हत्याकांड में हुई थी गिरफ्तारी
साल 2012 में तिहरे हत्याकांड में पकड़े जाने के बाद अनिल दुजाना ने अन्य अपराधियों रणदीप भाटी और अमित कसाना की मदद से जेल से ही अपना आपराधिक साम्राज्य चलाना शुरू कर दिया था। दुजाना ने जेल में बैठकर हत्या, रंगदारी और अन्य आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बनाई।
नोएडा पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम रखा था
हालांकि, कुख्यात अपराधी अनिल दुजाना को 2021 में जमानत मिल गई थी। बाद में पुराने मामलों में पेश न होने पर कोर्ट ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया। अनिल दुजाना पर बुलंदशहर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था और नोएडा पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा था