हाइलाइट्स
-
सीएम मोहन यादव ने एसडीएम को हटाया
-
किसानों एसडीएम ने दी थी गालियां
-
अशोभनीय व्यवहार बर्दाश्त नहीं: सीएम
Gaalibaaz SDM of Jaora:रतलाम जिले के जावरा में किसानों को गाली देने वाले एसडीएम (Gaalibaaz SDM of Jaora) को सीएम मोहन यादव ने जिला मुख्यालय का रास्ता दिखा दिया है. सीएम ने एसडीएम को हटाकर जिला मुख्यालय अटैच किया.दरअसल एसडीएम का किसानों को गाली देते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था जिसपर सीएम ने कार्रवाई की है.
किसानों से की थी अभद्रता
रतलाम के जावरा क्षेत्र के एसडीएम (Gaalibaaz SDM of Jaora) अनिल भाना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे किसानों को गालीदेते हुए सुनाई दे रहे थे. वीडियो का संज्ञान लेते हुए सीएम ने एसडीएम जावरा को हटाकर जिला मुख्यालय अटैज कर दिया.
संबंधित खबर: रतलाम के गालीबाज SDM, किसानों को दी गालियां, रोकने पर बोले-‘मैं तो 25 गालियां दूंगा’
अशोभनीय व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं: सीएम
सीएम मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट में लिखा- “रतलाम जिले के जावरा एसडीएम द्वारा ग्रामीणों से अभद्रता का कृत्य दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है. मेरे निर्देश पर एसडीएम को जिला मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है. सुशासन हमारा मूल मंत्र है. मध्य प्रदेश में नागरिकों से इस तरह का अशोभनीय व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.”
रतलाम जिले के जावरा एसडीएम द्वारा ग्रामीणों से अभद्रता का कृत्य, दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। मेरे निर्देश पर एसडीएम को जिला मुख्यालय अटैच कर दिया गया है।
सुशासन हमारा मूल मंत्र हैं. मध्यप्रदेश में नागरिकों से इस तरह का अशोभनीय व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: CM…
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 7, 2024
बता दें बड़ायला चैरासी क्षेत्र में किसानों ने रेलवे दोहरीकरण मार्ग का काम रुकवा दिया था.किसान मुआवजा बढ़ाने की मांग कर रहे थे. इसी दौरान यह घटनाक्रम हुआ था. और सोशल मीडिया पर एसडीएम का वीडियो वायरल हुआ था. हालांकि एसडीएम (Gaalibaaz SDM of Jaora) ने मामले पर सफाई भी दी थी.