भोपाल। MP MLA Training. मध्यप्रदेश में नवनिर्वाचित विधायकों के लिए आयोजित किया गया दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम (MP MLA Training) का आज समापन हो गया। जहां पहले दिन लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने विधायकों को ट्रेनिंग(MP MLA Training) दी थी। तो वहीं दूसरे दिन पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिंह और संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नए विधायकों को संबोधित किया।
सदन में शेर की तरह दहाड़ो विजयवर्गीय
समापन पर संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी नए विधायकों को टिप्स दिए। कैलाश विजयवर्गीय ने अपने भाषण में विधानसभा की लाइब्रेरी का जिक्र करते हुए कहा कि- विधानसभा में शेरनी का दूध मिलता है। लाइब्रेरी में अगर जाकर अध्ययन करते हैं तो आप सदन में शेर की तरह दहाड़ेंगे।
पर्सनल जीवन में पारदर्शी रहें- कैलाश
नए विधायकों की ट्रेनिंग में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि- विधानसभा चुनाव के दौरान एक नेता अपने स्टाफ की वजह से और दूसरा व्यक्ति अपने परिवार की वजह से हार गया। हमारी पर्सनल जिंदगी बहुत पारदर्शी होना चाहिए। इस दौरान विजयवर्गीय ने मंत्री करण सिंह वर्मा का उदाहरण भी दिया।
विजयवर्गीय ने आगे कहा कि- मैं 7 बार से विधायक हूं, बहुत कुछ सीखने का मुझे अवसर मिला है। संसद की गरिमा सांसद के आचरण से बनती है। चुनाव जीतना कठिन है लेकिन जनता की सेवा करना किसी चुनौती से कम नहीं है।
पूर्व डिप्टी स्पीकर ने दिए टिप्स
प्रबोधन कार्यक्रम (MP MLA Training) के अंतिम दिन पूर्व डिप्टी स्पीकर राजेंद्र कुमार सिंह ने विधायकों को बजट और संसदीय कार्य के टिप्स दिए। इस दौरान विधायकों के लिए बंगले से लेकर सदन में किस तरह चर्चा होनी चाहिए, इस पर बात की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि- कोई विपक्ष में रहता है तब दूसरी बात करता है। जब वह सत्ता पक्ष में रहता है तब कुछ और बात करता हैं। लेकिन, हमारा काम सिर्फ विकास होना चाहिए।
सीएम मोहन यादव से बहुत उम्मीद
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर की तारीफ करते हुए पूर्व डिप्टी स्पीकर ने कहा कि तोमर का व्यक्तित्व प्रशांत महासागर जैसा गहरा और हिमालय जैसा ऊंचा है। उन्होंने आगे कहा कि- मुझे और प्रदेश की जनता को सीएम मोहन यादव से बहुत उम्मीद है।
संबंधित खबर:MP Assembly Winter Session: विधानसभा सत्र के दूसरे दिन 21 विधायकों ने ली शपथ, नेहरू की तस्वीर बदलने का विरोध
मैंने एमपी में कई धाकड़ सीएम देखे
प्रबोधन कार्यक्रम (MP MLA Training) में पूर्व डिप्टी स्पीकर ने कहा कि- मध्यप्रदेश के गठन के बाद कई सरकार आईं। जब मैंने होश संभाला तबसे एक से एक धाकड़ सीएम को देखा। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम अर्जुन सिंह को लेकर सिंह ने कहा कि- अर्जुन सिंह बोलते कम थे, सुनते ज्यादा थे। अर्जुन सिंह अधिकारियों से बहुत कम सीधा संवाद करते थे।
पहले दिन ओम बिरला ने दी थी ट्रेनिंग
आपको बता दें कि एमपी विधानसभा में विधायकों को ट्रेनिंग देने के लिए दो दिवसीय कार्यक्रम (MP MLA Training) का आयोजन किया गया था। इस शिविर का मकसद विधायकों को ये सिखाना था की सदन में किस तरह का बर्ताव होना चाहिए। अपनी समस्या या सवाल का किस तरह से निराकरण किया जाना चाहिए। कार्यक्रम (MP MLA Training) के पहले दिन लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने विधायकों को टिप्स दिए थे।
ये भी पढ़ें:
Budhaditya Yog 2024: लो बन गया बुधादित्य योग, धनु में सूर्य-बुध की युति से क्या होगा आप पर होगा असर
Raipur News: बृजमोहन अग्रवाल ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर सीएम से की सार्वजनिक अवकाश की मांग