Mama Ka Ghar: पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अब अपने नए आवास का नाम बदल लिया है। उन्होंने अपने नए बंगने का नाम ‘मामा का घर’ रखा है।
पूर्व सीएम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘’पता बदल गया है, लेकिन “मामा का घर” तो मामा का घर है। आपसे भैया और मामा की तरह ही जुड़ा रहूँगा। मेरे घर के दरवाजे सदैव आपके लिए खुले रहेंगे।‘’
बता दें कि, एक सप्ताह पहले पूर्व सीएम शिवराज श्यामला हिल्स पर सीएम आवास को छोड़कर शहर में लिंक रोड क्रमांक – 1 पर स्थित B-8, 74 बंगला में शिफ्ट हो चुके हैं। अब यही उनका नया पता है।
संंबंधित खबर- Shivraj in Amarkantak: शिवराज से मिलकर फिर भावुक हुईं लाडली बहनें, पूर्व सीएम लिपटकर रोईं महिलाएं
शिवराज ने की भावुक पोस्ट
पूर्व सीएम शिवराज ने एक्स पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, मेरे प्यारे बहनों-भाइयों और भांजे-भांजियों, आप सबसे मेरा रिश्ता प्रेम, विश्वास और अपनत्व का है।
पता बदल गया है, लेकिन “मामा का घर” तो मामा का घर है। आपसे भैया और मामा की तरह ही जुड़ा रहूँगा। मेरे घर के दरवाजे सदैव आपके लिए खुले रहेंगे।
आपको जब भी मेरी याद आये या मेरी जरूरत हो, नि:संकोच घर पधारिये आखिर यह आपके मामा और भैया का घर जो है।
मेरे प्यारे बहनों-भाइयों और भांजे-भांजियों,
आप सबसे मेरा रिश्ता प्रेम, विश्वास और अपनत्व का है।पता बदल गया है, लेकिन "मामा का घर" तो मामा का घर है। आपसे भैया और मामा की तरह ही जुड़ा रहूँगा। मेरे घर के दरवाजे सदैव आपके लिए खुले रहेंगे।
आपको जब भी मेरी याद आये या मेरी जरूरत… pic.twitter.com/P9ys9MWzah
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 3, 2024
संबंधित खबर- MP News: पूर्व CM शिवराज के जनता दरबार में शिकायत लेकर पहुंची महिला,कहा- बुदनी में रेत माफिया मचा रहे आतंक
सीएम आवास छोड़ते समय की थी भावुक अपील
पूर्व सीएम शिवराज ने सीएम आवास खाली करते समय लोगों से भावुक अपली की थी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, मैं आज मुख्यमंत्री निवास से विदा ले रहा हूं, यह निवास के साथ-साथ मेरी कर्मस्थली भी रहा है। आज पता बदल रहा है, लेकिन आपके भैया, आपके मामा के दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले रहेंगे।
जनसेवा का यह संकल्प मेरे नये पते B-8, 74 बंगले से भी जारी रहेगा। जब भी आपको अपने भैया, अपने मामा की सहायता की जरूरत हो, आप बेहिचक घर पधारिये। मैं आपकी सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा, यह मैं आपको वचन देता हूं।
ये भी पढ़ें:
IND vs SA 2nd Test: सिराज के झटके 6 विकेट, साउथ अफ्रीका पहली पारी में 55 रन पर सिमटा
MP News: भोपाल में पुलिस चौकियों की सीमाएं फिर होगी तय, सीएम के फैसले के बाद आदेश जारी
Budh Gochar 2024: एक महीने में बड़ी उठा पटक मचाएंगे बुध, मचेगा प्रकृतिक उत्पाद
Rajim Punni Mela: जानें क्यों खास है राजिम पुन्नी मेला, जिसका नाम बदलने पर चल रही सियासत