Advertisment

दिल्ली में 26 जनवरी तक 2 घंटे बैन रहेंगी फ्लाइट, वायुसेना और मुख्यमंत्रियों की उड़ानों को छूट

दिल्ली में गणतंत्र दिवस तक हर दिन सुबह 10.20 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक दिल्ली एयरपोर्ट से न तो कोई प्लेन उड़ान भरेगा और न ही लैंड करेगा।

author-image
Bansal News
दिल्ली में 26 जनवरी तक 2 घंटे बैन रहेंगी फ्लाइट, वायुसेना और मुख्यमंत्रियों की उड़ानों को छूट

दिल्ली में गणतंत्र दिवस तक हर दिन सुबह 10.20 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक दिल्ली एयरपोर्ट से न तो कोई प्लेन उड़ान भरेगा और न ही लैंड करेगा। इसका मतलब 26 जनवरी तक लगभग 2 घंटे तक सारी फ्लाइट बैन रहेंगी।

Advertisment

बैन19 जनवरी से 26 जनवरी तक लागू रहेगा

गणतंत्र दिवस के लिए चल रही तैयारियों और कर्तव्यपथ पर होने वाले मुख्य कार्यक्रम के चलते यह फैसला लिया गया है। यह बैन 19 जनवरी से 26 जनवरी तक लागू रहेगा।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने इस फैसले को लेकर आदेश जारी किया है। इससे पहले कुछ अपवादों के साथ केवल नॉन शेड्यूल फ्लाइट्स के लिए यह बैन लगाया गया था।

फ्रांस के राष्ट्रपति रहेंगे चीफ गेस्ट

दिल्ली में बना इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) भारत का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है और रोजाना करीबन 1300 फ्लाइट्स को ऑपरेट करता है।

Advertisment

https://twitter.com/DelhiAirport/status/1748048396991000880?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1748048396991000880%7Ctwgr%5Ecdf4bafa31e44152872d89b1265657f767705fb4%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fnews%2Findia%2Frepublic-day-preparations-no-flight-operations-between-10-20-am-and-12-45-pm-at-the-delhi-airport-from-january-19-to-26-2589610

26 जनवरी को 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। इसमें फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन चीफ गेस्ट होंगे। यह छठवी बार हो रहा है, जब कोई फ्रांसीसी नेता गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड में बतौर चीफ गेस्ट शामिल होगा।

NOTAM में ये निर्देश भी हैं शामिल

पहले जारी एक और नोटम के मुताबिक ये बैन 26 से लेकर 29 जनवरी तक सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक लागू रहेगा।

Advertisment

वायुसेना, राज्यपाल/मुख्यमंत्री के साथ-साथ BSF और आर्मी हेलिकॉप्टर को लेकर आ रहे विमानों पर NOTAM लागू नहीं होगा।

दिल्ली के एयरस्पेस पर बैन 19 जनवरी से 29 जनवरी तक लागू रहेगा।

19 से 26 जनवरी तक सुबह 10.20 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक शेड्यूल-नॉन शेड्यूल एयरलाइन्स की फ्लाइट्स की उड़ान बंद रहेंगी।

ये भी पढ़ें: 

Advertisment
Delhi airport delhi airport flights ban delhi flights ban flights ban flights ban till 26th january
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें