/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/delhi-airport-1.jpg)
दिल्ली में गणतंत्र दिवस तक हर दिन सुबह 10.20 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक दिल्ली एयरपोर्ट से न तो कोई प्लेन उड़ान भरेगा और न ही लैंड करेगा। इसका मतलब 26 जनवरी तक लगभग 2 घंटे तक सारी फ्लाइट बैन रहेंगी।
बैन19 जनवरी से 26 जनवरी तक लागू रहेगा
गणतंत्र दिवस के लिए चल रही तैयारियों और कर्तव्यपथ पर होने वाले मुख्य कार्यक्रम के चलते यह फैसला लिया गया है। यह बैन 19 जनवरी से 26 जनवरी तक लागू रहेगा।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने इस फैसले को लेकर आदेश जारी किया है। इससे पहले कुछ अपवादों के साथ केवल नॉन शेड्यूल फ्लाइट्स के लिए यह बैन लगाया गया था।
फ्रांस के राष्ट्रपति रहेंगे चीफ गेस्ट
दिल्ली में बना इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) भारत का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है और रोजाना करीबन 1300 फ्लाइट्स को ऑपरेट करता है।
https://twitter.com/DelhiAirport/status/1748048396991000880?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1748048396991000880%7Ctwgr%5Ecdf4bafa31e44152872d89b1265657f767705fb4%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fnews%2Findia%2Frepublic-day-preparations-no-flight-operations-between-10-20-am-and-12-45-pm-at-the-delhi-airport-from-january-19-to-26-2589610
26 जनवरी को 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। इसमें फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन चीफ गेस्ट होंगे। यह छठवी बार हो रहा है, जब कोई फ्रांसीसी नेता गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड में बतौर चीफ गेस्ट शामिल होगा।
NOTAM में ये निर्देश भी हैं शामिल
पहले जारी एक और नोटम के मुताबिक ये बैन 26 से लेकर 29 जनवरी तक सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक लागू रहेगा।
वायुसेना, राज्यपाल/मुख्यमंत्री के साथ-साथ BSF और आर्मी हेलिकॉप्टर को लेकर आ रहे विमानों पर NOTAM लागू नहीं होगा।
दिल्ली के एयरस्पेस पर बैन 19 जनवरी से 29 जनवरी तक लागू रहेगा।
19 से 26 जनवरी तक सुबह 10.20 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक शेड्यूल-नॉन शेड्यूल एयरलाइन्स की फ्लाइट्स की उड़ान बंद रहेंगी।
ये भी पढ़ें:
Bihar Politics: क्या NDA में वापसी करेंगे नीतीश कुमार? BJP के इन दो दिग्गजों ने साफ किया रास्ता
Indore News: दो साल बाद वात्सल्यपुरम बाल आश्रम के स्टाफ पर केस, 3 बच्चियों का पता नहीं…
MP Bhopal News: संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रों ने 6 घंटे दिया धरना, यह थी वजह
Bhopal Power Cut News: अरेरा कॉलोनी-दामखेड़ा सहित भोपाल के 15 इलाकों में कल गुल रहेगी बिजली
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें