रायपुर। OP Chaudhary : छत्तीसगढ़ की साय सरकार में वित्त विभाग संभाल रहे पूर्व IAS ओपी चौधरी नई भूमिका में नजर आए। उन्होंने अपनी चलती गाड़ी को ही क्लास रूम बना लिया। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों की ऑनलाइन क्लास ली।
दिन भर अपने मंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद ओपी चौधरी(OP Chaudhary) ने समय निकालकर सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाले युवाओं को करियर गाइडेंस दी। इसको लेकर उन्होंने वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उनके इस काम की जमकर तारीफ हो रही है।
संबंधित खबर- OP Choudhary: साय कैबिनेट के मंत्री ओपी चौधरी ने बताई कलेक्टरी छोड़ने की वजह, किसे दिया कामयाबी का श्रेय?
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
मंत्री चौधरी ने वीडियो शेयर करते हुए बताया कि, रात में यात्रा के दौरान समय निकालकर UPSC की तैयारी करने वाले छात्रों की कक्षा ली और मार्गदर्शन किया। इसके साथ ही उन्हें UPSC संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेकर बच्चों से चर्चा की।
8 साल की उम्र उठा पिता का साया
बता दें कि, 8 साल की उम्र में ओपी चौधरी (OP Chaudhary) के सिर से पिता का साया उठ गया था। इसके उनकी मां पर घर की पूरी जिम्मेदारी आ गई। उन्हें 12वीं में ही कलेक्टर बनने का फैसला ले लिया था।
संबंधित न्यूज- बीजेपी नेता ओपी चौधरी का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा- कांग्रेस भय और प्रोलभन देकर करा रही धर्मांतरण
23 साल की उम्र में बने आईएएस
चौधरी ने पीईटी की परीक्षा पास करने के बाद सभी उसे छोड़ दिया था, क्योंकि वे अपना सपना पूरा कर कलेक्टर बनना चहते थे। उन्होंने 23 साल में उम्र में ही पहले प्रयास में UPSC की परीक्षा में टॉप किया और आईएएस बन गए।
मीडियो से बात करते हुए चौधरी बताते हैं कि, ‘जैसे ही आप बड़े पद पर आते हैं, आपकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है। ऐसे में आपकी परवरिश और संस्कार ही आपको जमीनी हकीकत से जोड़े रखती है।
ये भी पढ़ें:
Ratlam: महिला जज को डाक से जहर की पुड़िया भेजी, साथ में था 4 पेज लेटर; जानिए क्यों उठाया ये कदम?
CM Vishnudeo Sai: मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार CM साय पहुचेंगे सूरजपुर, जिले को देंगे बड़ी सौगात